scriptसुपर मार्केट की सड़कें बन गईं संकरी गली, मोटर साइकिल निकालने में भी होती है परेशानी | Patrika News
सागर

सुपर मार्केट की सड़कें बन गईं संकरी गली, मोटर साइकिल निकालने में भी होती है परेशानी

पार्किंग, शौचालय न होने से दुकानदार भी हो रहे परेशान, नगर पालिका अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

सागरMay 22, 2025 / 12:33 pm

sachendra tiwari

The roads of the supermarket have become narrow lanes, it is difficult to even take out a motorcycle

सुपर मार्केट की सड़क की स्थिति

बीना. नगर पालिका का सुपर मार्केट जहां हर दिन सैकड़ों लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं, लेकिन सुविधाएं यहां कुछ भी नहीं हैं, जिससे व्यापारी व ग्राहक परेशान हैं। यहां की चौड़ी सड़कें अतिक्रमण के कारण संकरी गली बनकर रह गई हैं, जिससे मोटर साइकिल निकालने तक में दिक्कत होती है।
नगर पालिका ने करीब पचास साल पहले सुपर मार्केट में दुकानें बनवाई थीं, जो किराए पर दी गई हैं। वर्षों पुरानी दुकानें जर्जर होने लगी हैं, लेकिन उनकी मरम्मत नगर पालिका नहीं कराती है। मार्केट में पार्किंग, शौचालय न होने से दुकानदार, ग्राहक परेशान हैं। सुलभ कांप्लेक्स बनाने का कार्य यहां शुरू भी हुआ था, लेकिन वह अधूरा पड़ा है। जबकि इसके जल्द से जल्द निर्माण की मांग लोग कर रहे हैं।
पार्किंग, शौचालय की है कमी
सुपर मार्केट में पार्किंग और शौचालय न होने से दुकानदार, ग्राहक सभी परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं के लिए होती है। इस ओर नगर पालिका को ध्यान देना चाहिए। यह शहर का मुख्य मार्केट है और हर दिन सैकड़ों लोग खरीदी करने के लिए आते हैं।
गुलशन कामरा, दुकानदार
जर्जर हो गई हैं दुकानें
वर्षों पूर्व बनी कई दुकानें जर्जर हो चुकी हैं, जिनकी मरम्मत न होने से बारिश में परेशानी होती है। ज्यादा परेशानी होने पर दुकानदारों को ही मरम्मत करानी पड़ती है। मार्केट पुराना होने के कारण सभी दुकानों की मरम्मत नगर पालिका को करानी चाहिए।
सुनील वाधवानी, दुकानदार
हटाया जाए अस्थायी अतिक्रमण
सुपर मार्केंट में रोड के दोनों ओर से अस्थायी अतिक्रमण होने के कारण मोटर साइकिल निकालने में भी परेशानी होती है। यहां नगर पालिका को अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ी करानी चाहिए, जिससे ग्राहकों को परेशानी न हो। यहां पार्किंग की भी जरुरत है।
शनी चौरसिया, ग्राहक

Hindi News / Sagar / सुपर मार्केट की सड़कें बन गईं संकरी गली, मोटर साइकिल निकालने में भी होती है परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो