पथराव कर जान से मारने की धमकी दी
ब्राह्मण समाज का आरोप है कि मारपीट के दौरान जैन समाज के 40-50 लोग जमा हुए और भीड़ ने काशीदास दुबे के मकान पर पथराव किया। दुबे का परिवार शिकायत करने मकरोनिया थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। वहीं मुन्नालाल जैन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया। ब्राह्मण समाज ने मामले में निष्पक्ष जांच कर पथराव करने वालों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने की मांग की है, साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि यदि 7 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे।दूसरे पक्ष ने भी लगाए पुलिस पर आरोप
जैन समाज के लोगों ने भी एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें पुलिस पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना था कि क्रिकेट खेलते समय काशीदास दुबे के मकान के गेट में गेंद लगी थी, जिसके बाद उनके बेटे कार्तिक दुबे ने गालीगलौच करते हुए मारपीट की। विवाद के बाद थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्तिक दुबे और गीता दुबे का नाम एफआइआर में नहीं जोड़ा है। उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की।- जांच कर कार्रवाई की जाएगीलोकेश सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक