19 अगस्त को नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार और पार्षदों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उल्लेख किया गया था कि नगर में लंबे समय से व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई थी कि दो दिन में व्यवस्था न सुधरने पर गौरव दिवस मनाना संभव नहीं होगा।
अध्यक्ष की नाकामियों के चलते इस वर्ष गौरव दिवस नहीं मनाया जा रहा है। शहर की सफाई व्यवस्था चौपट है, सडक़ें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं, विकास कार्य रुके हुए हैं। सभी नाकामियों को छिपाने गौरव दिवस नहीं मनाया जा रहा है। साथ ही भाजपा में खींचतान भी चल रही है और एक कारण यह भी हो सकता है।
प्रशांत राय, नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिका