scriptकंडम और बिना परमिट चल रहे 15 ऑटो-रिक्शा जब्त | 15 auto-rickshaws seized for running without permit and for being defective | Patrika News
सागर

कंडम और बिना परमिट चल रहे 15 ऑटो-रिक्शा जब्त

शहर के विभिन्न स्थानों पर चैकिंग लगाकर 15 ऑटो-रिक्शा जब्त किए हैं। जबकि अन्य वाहनों की जांच भी की है।

सागरAug 26, 2025 / 03:22 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

शहर की सड़कों पर कंडम और बिना परमिट दौड़ रहे 15 ऑटो-रिक्शा आरटीओ की टीम ने जब्त किए हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि आरटीओ दल लगातार यात्री और स्कूल वाहनों की चैकिंग कर रहा है। सोमवार को दल ने शहर के विभिन्न स्थानों पर चैकिंग लगाकर 15 ऑटो-रिक्शा जब्त किए हैं। जबकि अन्य वाहनों की जांच भी की है। नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले चालकों ने जुर्माना राशि भी वसूली गई है। जब्त किए गए वाहन वह हैं जो 20 साल पुराने हैं और कंडम हालत में थे, कुछ वाहन चालकों ने परमिट ही नहीं लिया था।

Hindi News / Sagar / कंडम और बिना परमिट चल रहे 15 ऑटो-रिक्शा जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो