scriptकांवड़ यात्रा के पहले नर्मदा मैया को अर्पित किया श्रीफल | Special decorations done in temples on Ekadashi | Patrika News
सागर

कांवड़ यात्रा के पहले नर्मदा मैया को अर्पित किया श्रीफल

तुलसी फाउंडेशन के तत्वाधान में 1 अगस्त को कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। कांवड़ यात्रा 1 अगस्त को सागर से बरमान के लिए प्रस्थान करेगी। 4 अगस्त को कांवड़ यात्रा का समापन होगा।

सागरJul 07, 2025 / 05:16 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

तुलसी फाउंडेशन के तत्वाधान में 1 अगस्त को कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। कांवड़ यात्रा 1 अगस्त को सागर से बरमान के लिए प्रस्थान करेगी। 4 अगस्त को कांवड़ यात्रा का समापन होगा। रविवार को पदाधिकारियों ने बरमान पहुंचकर नर्मदा मैया की पूजा अर्चना कर श्रीफल अर्पण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदीप राजौरिया ,ब्रजमोहन पाठक, जुगल किशोर पचौरी, सचिन साहू, विकास राजपूत व नरेंद्र पाराशर उपस्थित रहे।

Hindi News / Sagar / कांवड़ यात्रा के पहले नर्मदा मैया को अर्पित किया श्रीफल

ट्रेंडिंग वीडियो