कियोस्क सेंटर संचालक से की मारपीट
मारपीट के दौरान उसका मोबाइल भी खो गया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नारायणपुरा निवासी 23 वर्षीय देवेंद्र यादव ने पुलिस में शिकायत कर बताया कि वह आंबेडकर तिराहे पर कियोस्क सेंटर चलाता है। 6 जुलाई की शाम जब वह कियोस्क सेंटर बंद कर रहा था तभी बोदनगंज गांव निवासी हरीशंकर यादव, पप्पू यादव, नंदकिशोर यादव पहुंचे और रुपए निकालने के लिए सेंटर खोलने की मांग करने लगे। जब उसने पैसे निकालने से मना कर दिया तो तीनों आरोपियों ने उसके, उसके भाई वीरेंद्र को गालियां दीं। गालियां देने से मना किया तो आरोपियों ने मारपीट कर दी। आरोप हैं कि उसी समय अगरा गांव निवासी देशराज यादव भी वहां आ गया और उसके साथ भी मारपीट की गई। मारपीट के दौरान उसका मोबाइल भी खो गया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Hindi News / Sagar / कियोस्क सेंटर संचालक से की मारपीट