scriptशहर में विकास कार्य पड़े अधूरे, कहीं ठेकेदार ने छोड़ा अधूरा काम, तो कहीं विवाद बन रही वजह | Patrika News
सागर

शहर में विकास कार्य पड़े अधूरे, कहीं ठेकेदार ने छोड़ा अधूरा काम, तो कहीं विवाद बन रही वजह

जनप्रतिनिधि, अधिकारी नहीं करा पा रहे कार्य पूर्ण, शहरवासी हो रहे परेशान

सागरJul 10, 2025 / 11:43 am

sachendra tiwari

Development work in the city is incomplete, somewhere the contractor has left the work incomplete, and somewhere dispute is becoming the reason

चार वर्षों से अधूरा पड़ा सुलभ कांप्लेक्स

बीना. शहर में कई जरूरी विकास कार्य अधूरे पड़े हैं, लेकिन इन्हें पूरा कराने के लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी कोई सख्त कदम नहीं उठा रहे हैं, जिससे शहरवासियों को परेशानी हो रही है। परिषद की बैठकों में भी यह मुद्दे हर बार उठते हैं, लेकिन हो कुछ नहीं रहा है।
सुपर मार्केट में करीब चार वर्ष पहले सुलभ कांप्लेक्स का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन दीवारें खड़ी करने के बाद ठेकेदार ने काम नहीं किया और तब से आज तक वह उसी स्थिति में है। अधिकारी बैठकों में नया टेंडर जारी कर कार्य जल्द पूरा कराने की बात करते हैं, लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है। इसके अलावा कई जगह सडक़, नाली के कार्य अधूरे पड़े हैं।
नाला पड़ा अधूरा, सड़क पर भर रहा गंदा पानी
इसी तरह खिरिया वार्ड में लाखों रुपए की लागत से दो वर्ष पूर्व नाला बनने का टेंडर हुआ था। इस नाले के कुछ हिस्से का कार्य करने के बाद ठेेकेदार ने काम बंद कर दिया और फिर दूसरा टेंडर किया गया, लेकिन ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया। इसका खामियाजा वार्डवासी भुगत रहे हैं। नाले का गंदा पानी घरों के सामने सडक़ पर भर रहा है और बारिश में मुसीबत बड़ जाती है।
पार्क का काम नहीं हो पा रहा शुरू
वीरसावरकर वार्ड में अमृत योजना 2.0 के तहत बनने वाले पार्क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन वार्डवासियों का आरोप है कि कम जगह में पार्क का निर्माण हो रहा है। वार्डवासियों के विरोध के बाद पार्क का कार्य रुका हुआ है, लेकिन अधिकारी इसके निर्माण के लिए कोई रास्ता नहीं निकाल पा रहे हैं। जबकि यहां प्रस्तावित पार्क बड़ा है और इसमें सुविधाएं भी ज्यादा हैं।
सीधी बात
आरपी जगनेरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, बीना
सवाल-
सुपर मार्केट का सुलभ कांप्लेक्स कब बनेगा?
जवाब- नया टेंडर किया गया है, जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।
सवाल- खिरिया वार्ड के नाले का कार्य कब पूर्ण होगा?
जवाब-दूसरी बार टेंडर लेने वाले ठेकेदार ने काम नहीं किया है और अब टेंडर निरस्त कर रहे हैं।
सवाल-पार्क का निर्माण कम शुरू होगा?
जवाब-पूर्व सीएमओ ने उस जमीन का दान पत्र लिया है, जिसमें जगह कम हो गई है। इसकी जांच कराई जा रही है।

Hindi News / Sagar / शहर में विकास कार्य पड़े अधूरे, कहीं ठेकेदार ने छोड़ा अधूरा काम, तो कहीं विवाद बन रही वजह

ट्रेंडिंग वीडियो