छह वर्ष पहले कटरा मंदिर के पास से बरदौरा तक प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण किया गया है, जिसकी क्षमता आठ टन हैं, लेकिन वाहन डायवर्ट होने के कारण यहां से लगातार 40-40 टन वजनी वाहन निकलने से सडक़ खराब हो गई है। वाहन डायवर्ट करते समय मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महाप्रबंधक ने 10 जून को एसडीएम को पत्र लिखकर सड़क की क्षमता का उल्लेख किया था। क्योंकि भारी वाहनों से क्षतिग्रस्त हो रहा है। यह मार्ग पांच वर्षीय गारंटी अवधि में है।
यदि सडक़ खराब हो गई है, तो ठेकेदार से बात कर मरम्मत कार्य कराया जाएगा, जिससे कोई हादसा न हो।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना