script11 जुलाई को शाम 4 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी | Kalash Yatra will be taken out on 11th July from 4 pm | Patrika News
सागर

11 जुलाई को शाम 4 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी

11 जुलाई को शाम 4 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। बैठक के प्रारंभ में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हरीराम सिंह ठाकुर ने विभिन्न समितियों के सदस्यों के नाम तय किए।

सागरJul 09, 2025 / 05:18 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

मकरोनिया स्थित वैदिक वाटिका में विश्व एवं राष्ट्र कल्याण के लिए सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेडे रुद्र महायज्ञ, असंख्य पार्थिव व शिवलिंग निर्माण का आयोजन करा रही हैं। मंगलवार को राम दरबार मंदिर के महंत केशव गिरी के सानिध्य में बैठक हुई। डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि कार्यक्रम में किसी को कोई असुविधा न हो। सुबह 8 बजे से रुद्री निर्माण प्रारंभ हो जाए ताकि किसी को अपनी जरूरी कार्य से कहीं जाना हो तो वह इस पुण्य लाभ से वंचित न रहें।
महंत केशव गिरी ने कहा कि भगवान से जिस कामना को लेकर भक्ति की जाती है वह उसको पूरा करते हैं। भगवान शिव की भक्ति निश्छल भाव से की जाए तो वह अवश्य फल देते हैं। 11 जुलाई को शाम 4 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। बैठक के प्रारंभ में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हरीराम सिंह ठाकुर ने विभिन्न समितियों के सदस्यों के नाम तय किए। इस अवसर पर सुखदेव मिश्र, पूर्व विधायक भानु राणा, भगत सिंह, उत्तम सिंह, रामेश्वर नामदेव, निकेश गुप्ता, उमेश केवलारी, विजय गौतम, शिवकुमार यादव, सुशील साहू, कैलाश चौरसिया व राकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Sagar / 11 जुलाई को शाम 4 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी

ट्रेंडिंग वीडियो