scriptMP में भारी बारिश में मचा ‘त्राहिमाम’, देखते-देखते बाढ़ में बहे 3 लोग, वीडियो वायरल, 4 सिस्टम सक्रिय | car swept away video viral sagar floods alert heavy rain system active | Patrika News
सागर

MP में भारी बारिश में मचा ‘त्राहिमाम’, देखते-देखते बाढ़ में बहे 3 लोग, वीडियो वायरल, 4 सिस्टम सक्रिय

car swept away video viral: सागर जिले में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। बंडा में तेज बहाव में कार बह गई, तीन लोग पेड़ पकड़कर बचे। प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। (heavy rain system active)

सागरJul 10, 2025 / 11:59 am

Akash Dewani

car swept away video viral sagar floods alert heavy rain system active

car swept away video viral sagar floods alert heavy rain system active

(photo source- facebook viral video SS)

car swept away video viral: मानसून के सीजन में सागर जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बुधवार को सुबह से बादल छाए रहने के बाद दोपहर में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सागर जिले में भारी बारिश की संभावना है। संभाग के सागर और दमोह जिले में अचानक बाढ़ का खतरा संभव है।
वर्तमान में मानसून ट्रफ माध्य समुद्र तल पर अमृतसर, चंडीगढ़, नजीबाबाद, शाहजहांपुर, कानपुर, डाल्टनगंज, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र एवं संलग्न झारखंड पर बने जिन दाब क्षेत्र के केंद्र से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व तक विस्तृत है। (heavy rain system active )

देखते-देखते बह गए कार में बैठे 3 लोग

जिले के तमाम छोटे-बड़े नाला और नदियां ऊफान पर हैं लेकिन लोग पुल-पुलिया पार करते समय लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। ताजा मामला बंडा क्षेत्र के खेरवाहा गांव से सामने आया है, जहां कार चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। गांव के रिपटा पर पानी का तेज बहाव होने के बाद भी कार चालक ने पुलिया पार करने की कोशिश की और कार सहित उसमें सवाल 3 लोग पानी में बह गए। तीनों ने कार से कूदकर पेड़ पकड़ लिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के प्रयास से उन्हें बचाया जा सका।
बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे उत्तर प्रदेश निवासी अरविंद पुत्र भरत सिंह लोधी मड़ावरा, धर्मेंद्र अहिरवार भीकमपुर, राहुल पुत्र अमरचंद रजक कार में सवार होकर गिरार बरेठी से मड़ावरा जा रहे थे, तभी पुलिया पार करते समय वह कार सहित बह गए। गजेंद्र पुरैया ने सूझबूझ दिखाते हुए उन्होंने ग्रामीणों की मदद से बह रहे कार सवारों को बचा लिया।

उल्दन बांध में बढ़ रहा जलभराव

बारिश के दौरान बंडा क्षेत्र के उल्दन बांध में तेजी से जलभराव हो रहा है। बाढ़ के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने उल्दन बांध के आसपास के इलाकों को खाली करने के निर्देश दे दिए हैं। ग्रामीणों को पंचायत भवन में शिफ्ट किया जा रहा है, जहां पर बिजली व खाने-पीने जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं।

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बंडा विकासखंड के उल्दन बांध में बहुत ज्यादा पानी आ रहा है, जिससे आसपास के क्षेत्र में जल भराव की स्थिति निर्मित हो सकती है। इसलिए उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार को निर्देशित किया कि तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और प्रभावित परिवारों को जल भराव क्षेत्र से विस्थापित का कार्य किया जाए।
कलेक्टर के निर्देश के बाद एसडीएम रविश श्रीवास्तव, तहसीलदार विजयकांत त्रिपाठी ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति देखी। अधिकारी उल्दन डैम से प्रभावित परिवारों को उल्दन के ग्राम पंचायत भवन में विस्थापन करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्राम पंचायत भवन उल्दन में मूलभूत सुविधाएं जुटाई जा रहीं हैं।

एक अन्य व्यक्ति का भी किया रेस्क्यू

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी प्रदीप वाल्मीकि और बरायठा थाना प्रभारी मकसूद अली पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस टीम ने बुधवार को एक अन्य व्यक्ति का रेस्क्यू भी किया और मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल कार सवार तीनों व्यक्ति सुरक्षित हैं।

अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर

निम्न दाब क्षेत्र, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र एवं संलग्न झारखंड में अवस्थित है और इससे जुड़ा चकवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। अगले 2 दिनों के दौरान इसके झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ से होते हुए धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़‌ने की संभावना है। पश्चिमोत्तर उत्तरप्रदेश और निकटवर्ती क्षेत्रों में एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। एक ट्रफ, पूर्वोत्तर अरब सागर से दक्षिण गुजरात क्षेत्र, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा से होकर पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र तक विस्तृत है। (heavy rain system active)

Hindi News / Sagar / MP में भारी बारिश में मचा ‘त्राहिमाम’, देखते-देखते बाढ़ में बहे 3 लोग, वीडियो वायरल, 4 सिस्टम सक्रिय

ट्रेंडिंग वीडियो