अपर आयुक्त के सामने नगर पालिका में मस्टर पर 25 सफाई कर्मचारी रखने का प्रस्ताव रखा, जिसपर उन्होंने साफ इंकार कर दिया। साथ ही मस्टर पर कर्मचारी रखने का नियम न होने की बात कही।
अपर आयुक्त ने कहा कि अलग-अलग कर वसूली होती है, जिसमें सफाई कर लिया जाता है, जिसे स्वच्छता पर खर्च किया जाए, अन्य कार्यों में न लें। साथ ही जो कर बकाया हैं, उसकी वसूली की जाए, जिससे नगर पालिका का सही तरीके से संचालन हो सके। शासन के पास कोई निधि नहीं है।
बैठक में उपस्थित पार्षद बीडी रजक, नेता प्रतिपक्ष प्रशांत राय ने उद्योगों से सीएसआर राशि लेकर नगर पालिका में कार्य कराए जाएं। नई पाइप लाइन डालने और टंकी निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं पर कार्रवाई करने के लिए कहा। नई टंकी में लीकेज हो रहे हैं और धीमी गति से कार्य चल रहा है, जिसपर अपर आयुक्त ने कहा कि कंपनी के भुगतान के समय शिकायतों पर ध्यान दिया जाए। अपर आयुक्त से जब पूछा कि सफाई को लेकर क्या हल निकला, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।