मंगलवार को साईंधाम कॉलोनी वाले अंडरब्रिज पर सुबह से लेकर शाम तक कई बार जाम की स्थिति निर्मित हुई, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। जरुरी काम से न्यायालय, तहसील जाने वाले लोगों ने वाहन बस स्टैंड पर खड़े किए और फिर पैदल दूसरी ओर जा सके। यह स्थिति हर दिन ही निर्मित हो रही है। बारिश होने पर दोनों अंडरब्रिज से यातायात बंद हो जाता है।
बरदौरा वाले अंडरब्रिज को जोडऩे वाली सडक़ बारिश में कई जगह दलदल बन गई है, जिसकी एसडीएम विजय डेहरिया ने मंगलवार को मरम्मत कराई। साथ ही बाजू में बनी एक कॉलोनी की सडक़ से वाहन निकालने के लिए रास्ता तैयार कराया गया, जिससे बारिश में वाहन चालकों को परेशानी न हो।