scriptएमपी से गुजरने वाली कई ट्रेनें होंगी प्रभावित, जानें क्या है कारण | mp news Several trains passing through MP to be affected know the reason | Patrika News
रतलाम

एमपी से गुजरने वाली कई ट्रेनें होंगी प्रभावित, जानें क्या है कारण

MP News: रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

रतलामJul 29, 2025 / 08:47 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उत्‍तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर रेलवे स्‍टेशन पर जारी निर्माण कार्य जारी है। इसी के चलते रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।

ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

30 सितम्‍बर, 4, 7 और 11 अक्‍टूबर को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12940 पुणे जयपुर एक्‍सप्रेस, दुर्गापुरा से जयपुर के बीच कैंसिल रहेगी। ये ट्रेन रतलाम मंडल से होकर गुजरती है।

30 सितम्‍बर, 1, 4, 5, 7 और 8 अक्‍टूबर को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12991 उदयपुर सिटी जयपुर एक्‍सप्रेस, अजमेर से जयपुर के बीच कैंसिल रहेगी। 12992 जयपुर उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस भी 30 सितंबर से लेकर 1,4,5,7 और 8 अक्टूबर तक कैंसिल रहेगी।

2 और 9 अक्‍टूबर, 2025 को नागपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22175 नागपुर जयपुर एक्‍सप्रेस, अजमेर से जयपुर के बीच कैंसिल रहेगी। ये ट्रेन बैतूल, रानी कमलापति, नागदा होते हुए गुजरती है।

हालांकि, ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के समय कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। अधिक जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Hindi News / Ratlam / एमपी से गुजरने वाली कई ट्रेनें होंगी प्रभावित, जानें क्या है कारण

ट्रेंडिंग वीडियो