scriptMP में 2 रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू, आसानी से निकल सकेंगी दो दर्जन गाड़ियां | bhusawal-khandwa new railway line four lane road construction burhanpur | Patrika News
बुरहानपुर

MP में 2 रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू, आसानी से निकल सकेंगी दो दर्जन गाड़ियां

new railway line: भुसावल से खंडवा के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन के साथ फोरलेन सड़क का काम तेज़ी से चल रहा है। यात्रियों को जल्द बेहतर सफर की सुविधा मिलेगी। (four lane road construction)

बुरहानपुरJul 27, 2025 / 03:42 pm

Akash Dewani

bhusawal-khandwa new railway line four lane road construction burhanpur

bhusawal-khandwa new railway line four lane road construction burhanpur
(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

new railway line: पिछले साल नवंबर में भुसावल से खंडवा (Bhusawal-Khandwa railway line) तक रेलवे की तीसरी और चौथी लाइन की मंजूरी मिली। इसी के बाद से रेलवे न काम शुरू किया और जमीन अधिग्रहण से लेकर काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया। पहले फेस में भुसावल से सावदा और दूसरे फेस में सावदा से बुरहानपुर तक रेलवे की नई लाइन 2027-2025 तक का लक्ष्य तय किया गया है। पूरा काम खंडवा तक 2029 तक पूरा करना है।
तीसरी और चौथी रेलवे लाइन डलने से मप्र में लाखों रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। महाराष्ट्र के भुसावल और मप्र के खंडवा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन डलने के बाद कई नई गाडिय़ों की स्टॉपेज मिलेगा। अभी बुरहानपुर से दो दर्जन गाडियां बिना रुके निकल जाती हैं। लंबी दूरी की गाड़ी के लिए बुरहानपुर के यात्रियों को खंडवा या भुसावल की और जाना पड़ता है।

ऐसा है पूरा प्रोजेक्ट

भुसावल मंडल परामर्शदात्री समिति सदस्य पंकज नाटानी ने बताया कि इन रेल लाइन की कुल लंबाई 131 किमी है। इस परियोजना पर 3234 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च होंगे। इसके पूरा होने पर 364 गांवों की रेल कनेक्टिविटी में सुधार आएगा। ये लाइन भुसावल से शुरु होकर सावदा, रावेर, बुरहानपुर, चांदनी, मांडवा, डोंगरगांव, बागमार, बोरगांवबुजुर्ग, खंडवा तक जाएगी। कुल 217,908 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इसमें निजी जमीन 160.243 हेक्टेयर और वन विभाग की 57.66 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित होगी। (four lane road construction)

यहां बड़ी लाइन का चल रहा काम

वहीं तुकईथड़ से खंडवा जाने वाली अकोला रेलवे लाइन अब बड़ी लाइन का रूप ले रही है। इसका काम भी तेजी से चल रहा है। रेल लाइन उसारनी, शेखपुरा, खडकी, पांगरी, मोहनगढ़, सावली, करदली के पास से निकलकर तुकईथड़ तक जाने वाली है। ताप्ती नदी पर पुलिया और तुकईथड़ में रेलवे ओवर ब्रिज का काम भी तेजी से चल रहा है।

इन स्टेशनों को फायदा

सावल, दुसखेड़ा, सावदा, निंभोरा, रावेर, वाघोड़ा, बुरहानपुर, आसीरगढ़, चांदनी, नेपानगर, मांडवा, सागफाटा, डोंगरगांव, कोहद, बगमार, बोरगांव बुजुर्ग, खंडवा स्टेशन तक यह लाइन डलेगी।

नया फोरलेन भी ले रहा आकार

बुरहानपुर जिले से नेशनल हाइवे का भी काम चल रहा है। इससे रेलवे के अलावा सडक़ आवागमन भी आसान होगा। दक्षिण से उत्तर की और यह सडक जुड़ रही है। फिलहाल बोरगांव से बुरहानपुर की और नया हाइवे निर्माण चल रहा है। झिरी के पास से यह कटकर शाहपुर रोड पर वापस मिलेगा। इसके निर्माण से कई बसों का आवागमन भी शुरु होगा। (four lane road construction)

Hindi News / Burhanpur / MP में 2 रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू, आसानी से निकल सकेंगी दो दर्जन गाड़ियां

ट्रेंडिंग वीडियो