‘जवाहरलाल नेहरू जिम्मेदार’, ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में अमित शाह ने UNSC का उठाया मुद्दा
Parliament Monsoon Session: अमित शाह ने कहा कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का हिस्सा बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
In Lok Sabha, Shah targets Congress and Nehru (Photo – IANS)
Parliament Monsoon Session: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा साथ ही पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू को लेकर भी बयान दिया। अमित शाह ने यूएनएससी की स्थायी सदस्यता का जिक्र करते हुए कहा आज चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में है और भारत नहीं है।’
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू का रूख इसके लिए जिम्मेदार है। जब हमारे जवान डोकलाम में चीना सैनिकों का सामना कर रहे थे, तब राहुल गांधी चीनी राजदूत के साथ बैठक कर रहे थे। चीन के प्रति यह प्रेम जवाहरलाल नेहरू, सोनिया गांधी, राहुल गांधी से तीन पीढ़ियों से चला आ रहा है।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah says, "They were saying yesterday that the perpetrators escaped into Pakistan. They wanted us to take the responsibility. 'Hamari toh Sena ne thok diya'… But I want to ask them… A no. of terrorists escaped during the Congress… pic.twitter.com/xCIbkf7hGg
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah says, "I remember one morning during breakfast, I saw Salman Khurshid crying on the TV. He was coming out of Sonia Gandhi's residence… He said that Sonia Gandhi was sobbing at the Batla House incident. She should have cried for Shaheed… pic.twitter.com/aaX5d90dmh
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah says, "… The root of all terrorism is Pakistan. And Pakistan is Congress's mistake. Had they not accepted partition, there would not have been Pakistan… In 2002, it was the Atal government. To end terrorism, the NDA government brought… pic.twitter.com/Wt3KmD4TOg
विपक्ष की ओर से डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी के लोग नेहरू को उनकी पार्टी कांग्रेस से भी ज़्यादा याद करते हैं। आप कहते हैं कि सारी गलतियों के लिए वही ज़िम्मेदार हैं।
शाह ने कांग्रेस को याद दिलाई गलती
वहीं इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस को उसकी गलती याद दिलाई। उन्होंने कहा कि 22 अप्रेल को पहलगाम हमला हुआ। 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए। मैं रात में ही श्रीनगर निकल गया। पीएम मोदी ने 23 अप्रेल को सीसीएस की मीटिंग की। कांग्रेस का ब्लंडर था सिंधु जल संधि। हमने इसे सस्पेंड किया। पाक नागरिकों के वीजा सस्पेंड कर उन्हें भेजने का काम किया। सीसीएस ने संकल्प लिया कि जहां आतंकी छिपे हैं, सुरक्षा बल उन्हें उचित जवाब देगी।
Hindi News / National News / ‘जवाहरलाल नेहरू जिम्मेदार’, ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में अमित शाह ने UNSC का उठाया मुद्दा