मौलाना ने किया आपत्तिजनक कमेंट
दरअसल, मौलाना साजिद रशीदी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि एक इकरा हसन हैं जो सिर ढक कर बैठ हैं। वहीं, मौलाना ने डिंपल यादव के कपड़ों को लेकर कमेंट किया। महिलाओं ने मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी की निंदा की है। उधर, लखनऊ में मौलाना के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
सपा नेता ने दर्ज कराई एफआईआर
सपा नेता प्रवेश यादव ने लखनऊ के विभूतिनखंड थाने में साजिद रशीदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। साजिद रशीदी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 79, 196, 197, 299, 352, 353 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये धाराएं महिलाओं के सम्मान, धार्मिक भावनाओं और सार्वजनिक शांति से जुड़ी हैं। इन धाराओं के तहत अधिकतम सजा 3 से 5 साल तक की हो सकती है, साथ ही जुर्माने का भी प्रावधान है. बता दें कि मौलाना साजिद रशीदी ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। वह अक्सर कई मुद्दों पर बयान देते हुए दिखाई देते हैं। कई डिबेट शो में भी भाग लेते हैं। डिंपल यादव को लेकर की गई उनकी टिप्पणी के बाद सपा असहज हो गई है।