मध्यप्रदेश में इस बार मानसून खासा मेहरबान है, पूरे प्रदेश में जबर्दस्त बरसात हो रही है। अच्छी बारिश के कारण जहां प्रदेशभर के बांध व जलाशय भर गए हैं वहीं सड़कों की हालत दयनीय हो गई है। तेज और लगातार बरसात की वजह से कई जगहों पर पुल पुलिया टूट चुकी हैं, सड़कें बह गई हैं। ऐसे में लोग परेशान हो रहे हैं।
100 करोड़ रुपयों का प्रावधान
बारिश से टूटे पुल पुलिया व सड़कों में सुधार की दरकार है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने सरकार से राशि मांगी है जिसपर अनुपूरक बजट में 100 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है। इसे कल मंजूरी मिलने की संभावना है जिसके बाद मरम्मत का काम तेजी से किया जा सकेगा। लोक निर्माण विभाग के लिए बजट में बड़े पुलों के लिए 50 करोड़ रुपए मांगे गए हैं जबकि जिलों के मुख्य मार्गों के निर्माण व अपग्रेड के लिए 40 करोड़ रुपए की डिमांड की है। अनुपूरक बजट में इसके अतिरिक्त सड़क निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए मांगे गए हैं।
अनुपूरक बजट पर विधानसभा में बुधवार को चर्चा
अनुपूरक बजट पर विधानसभा में बुधवार को चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर बातचीत के बाद सदन में इस पर चर्चा होगी।