script7 अगस्त से जयपुर-कोयंबत्तूर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, एमपी के इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज | festival special train Jaipur-Coimbatore Special train stoppage at these stations of MP | Patrika News
रतलाम

7 अगस्त से जयपुर-कोयंबत्तूर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, एमपी के इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

festival special train: जयपुर-कोयंबत्तूर के बीच स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 5-5 फेरे चलाई जाएगी..ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज की पूरी जानकारी पढ़ें…।

रतलामAug 05, 2025 / 08:09 pm

Shailendra Sharma

festival special train

Jaipur-Coimbatore Special train (source-patrika file)

festival special train: रक्षाबंधक के त्यौहार पर ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने जयपुर से कोयंबत्तूर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेन 7 अगस्त से चलेगी जिसकी टाइमिंग और स्टॉपेज रेलवे ने जारी कर दी है। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के रतलाम रेल मंडल से होकर भी गुजरेगी और रतलाम सहित अन्य स्टेशन पर इसका स्टॉपेज होगा।

जयपुर-कोयंबत्तूर स्पेशल ट्रेन

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्‍या 06181/06182 कोयंबत्‍तूर – जयपुर स्‍पेशल दोनों दिशाओं में 5-5 फेरे चलेगी। गाड़ी संख्‍या 06181 कोयंबत्‍तूर जयपुर स्‍पेशल 07 अगस्‍त 2025 से 04 सितम्‍बर 2025 तक कोयंबत्‍तूर से प्रति गुरूवार को 02.30 बजे चलेगी तथा शुक्रवार को 13.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के रतलाम (03.05/03.15, शनिवार), जावरा(03.55/03.57), मंदसौर(04.42/04.47), नीमच(05.55/05.57), चित्‍तौड़गढ़(07.10/07.15) एवं चंदेरिया(07.43/07.45) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 06182 जयपुर –कोयंबत्‍तूर स्‍पेशल 10 अगस्‍त, 2025 से 07 सितम्‍बर, 2025 तक, जयपुर से प्रति रविवार को 22.05 बजे चलेगी तथा बुधवार को 08.30 बजे कोयंबत्‍तूर रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के चंदेरिया(03.18/03.20, सोमवार), चित्‍तौड़गढ़(03.30/03.35), नीचम(04.20/04.22), मंदसौर(05.05/05.10), जावरा(06.20/06.22) एवं रतलाम(07.00/07.10) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा।

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में तिर्रप्‍पूर, ईरोड, सेलम, जोलारपेट्टै, काटपाड़ी, रेणिगुंटा, कड़पा, यर्रगुंटला, गुत्‍ती, डोन, कुर्नूल, गदवाल, महबूबनगर, काचीगुडी, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, मुदखेड, नांदेड़, पूर्णा, हिंगोली, वाशिम, अकोला, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्‍तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर एवं किशनगढ़ स्‍टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी एवं स्‍लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।

Hindi News / Ratlam / 7 अगस्त से जयपुर-कोयंबत्तूर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, एमपी के इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

ट्रेंडिंग वीडियो