scriptराजस्थान में मिला 100 करोड़ का एमड़ी ड्रग्स बनाने का सामान, एमपी से है कनेक्शन | MD drug making material worth 100 crores found in MP major action by police of three states | Patrika News
रतलाम

राजस्थान में मिला 100 करोड़ का एमड़ी ड्रग्स बनाने का सामान, एमपी से है कनेक्शन

मध्य प्रदेश में आने वाले ड्रग्स के ठिकाने पर तीन राज्यों की पुलिस की कार्रवाई, 100 करोड़ रुपए का एमडी बनाने का सामान जब्त

रतलामAug 08, 2025 / 02:47 pm

Sanjana Kumar

Ratlam MD Drugs News

एमडी ड्रग बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल और सामान के साथ गिरफ्तार आरोपी।

MP News: महाराष्ट्र पुलिस और एनसीबी गुजरात टीम की सूचना पर रतलाम बार्डर से लगे प्रतापगढ़ से 100 करोड़ रुपए का ड्रग्स बनाने का सामान जब्त किया गया। राजस्थान पुलिस ने प्रतापगढ़ के हथुनिया थाना से महज 700 मीटर की दूरी पर ये कार्रवाई की। पुलिस ने जमीन में 10 फीट की गहराई से एमडी बनाने का सामान जब्त किया। इस कार्रवाई के बाद एमपी पुलिस सक्रिय हो गई है। क्योंकि पुलिस कई बार कह चुकी है कि रतलाम, इंदौर, खंडवा, भोपाल आदि क्षेत्रों में एमडी ड्रग्स राजस्थान के इसी क्षेत्र से आ रही है। कार्रवाई की सूचना के बाद रतलाम एसपी अमित कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के लिए रतलाम लाया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक जहां से एमडी ड्रग बनाने का सामान और उपकरण जब्त किए गए हैं। मामले में पकड़े गए एक व्यक्ति की पहचान सिद्दीक मेव नाम से हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि 24 जुलाई को बाड़मेर में जो ड्रग फैक्ट्री पकड़ी गई, उस फैक्ट्री में काम करने वाला मुख्य आरोपी बिरजू उसके घर आया था। इन दोनों ने मुंबई से कुछ केमिकल मंगवाए थे इसी केमिकल से ये एमडी बनाने की फिराक में थे।

खेतों और झाड़ियों में बनाया था एमडी ड्रग बनाने का सेटअप

Ratlam MD Drug News crime
जेसीबी की मदद से जगह-जगह गहरे गड्ढे कर छिपाया था सामान.


प्रतापगढ़ में हथुनिया थाना क्षेत्र में ही खेतों और झाड़ियों के बीच एमडी ड्रग्स बनाने का सेटअप बनाया था। इसमें बहुत सारे केमिकल और उपकरण रखे गए थे। 24 जुलाई को जब राजस्थान के बाड़मेर से बिरजू पकड़ा गया, तब यहां इस माल सामान को नष्ट करने का प्रयास किया। इसी प्रयास में इन्होंने एक सुनसान जगह में इन्होंने जेसीबी के माध्यम से जमीन में तीन-चार जगह करीब 8-10 फिट के गड्ढे बनाए और एक जगह केमिकल, एक जगह कुछ और इस तरह अलग-अलग माल दफना दिया।

प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

राजस्थान के प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस और गुजरात एनसीबी का संयुक्त अभियान अभियुक्त सिद्दीक मेव निवासी हथुनिया को डिटेन किया है। अभियुक्त की निशादेही से जमीन में छिपाए हुए एमडी बनाने के उपकरणों को जब्त किया गया है। महाराष्ट्र पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

आरोपी को रतलाम लाएंगे

राजस्थान के प्रतापगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई के बाद एमपी पुलिस भी सक्रिय हो गई है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश के कई जिलों से एमडी ड्रग का कारोबार पकड़ा रहा है। इस मामले में रतलाम के एसपी का बयान आया है। एसपी अमित कुमार ने कहा है कि हम प्रतापगढ़ पुलिस से संपर्क बनाए हुए हैं और इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के लिए रतलाम लाया जाएगा।

Hindi News / Ratlam / राजस्थान में मिला 100 करोड़ का एमड़ी ड्रग्स बनाने का सामान, एमपी से है कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो