क्या है पूरा मामला ?
अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के जोया के रहने वाले 36 वर्षीय मोहम्मद उमर रामपुर जिले के गंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थें। बृहस्पतिवार को वो ड्यूटी पर थें लेकिन करीब 11 बजे वो थाने में ही स्थित अपने घर में चले गए। इस बीच थाना प्रभारी ने उन्हें बुलाने जब अन्य पुलिसकर्मियों को भेजा तो वो दफ्तर में नहीं दिखाई दिए।
घर पर गए तो मिली लाश
इसके बाद पुलिसकर्मियों को हेड कांस्टेबल के सरकारी आवास पर भेजा गया। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि वह वर्दी में ही बिस्तर पर लहूलुहान अवस्था में पड़े थे और उनकी कनपटी से खून बह रहा था। यह दृश्य देखकर पुलिसकर्मी स्तब्ध रह गए। उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को दी, जो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। इसके बाद घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
सूचना मिलते ही एसपी विद्या सागर मिश्र, एएसपी अतुल श्रीवास्तव और सीओ सिटी जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया। इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। पुलिस को घटनास्थल के पास से एक सुसाइड नोट और आत्महत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद हुई। फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गई। दोपहर में मृतक के परिजन भी थाने पहुंच गए। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।