परिवार के खेत जाने के दौरान घर में लगाई फांसी
यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है। उस दिन छात्रा के परिवार के सदस्य खेतों में गेहूं काटने के लिए गए थे। घर पर छात्रा और उसकी बुजुर्ग दादी ही मौजूद थीं। इसी दौरान छात्रा ने टिनशेड की छत के कुंडे में रस्सी से फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब दादी ने उसे फंदे से लटका देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने जुटाए साक्ष्य, आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महेश को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा के बैग से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज
इस मामले में एक और दुखद पहलू सामने आया है। छात्रा की आत्महत्या के तीन दिन बाद उसका दसवीं का रिजल्ट आया, जिसमें उसने 66 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। रिजल्ट की खबर सुनकर परिवार में शोक और बढ़ गया। सीओ सिटी अरुण कुमार के अनुसार, मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी महेश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।