CG News: डॉक्टर ने मरीज को देखा तक नहीं?
अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के करमतरा निवासी 18 वर्षीय हेमलता पिता हेमूलाल सिन्हा को 16 जुलाई की रात तकरीबन 11 बजे भर्ती किया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार युवती को उल्टी-दस्त पेटदर्द और निम्न रक्तचाप की समस्या थी। ड्यूटीरत इंटर्न डॉक्टर धनेश्वरी बरिहा एवं डॉक्टर ईशा साहू ने तत्काल उपचार प्रारंभ किया। इस पूरे मामले में ड्यूटीरत इंटर्न डॉक्टरों ने लिखित सूचना दी है, जिसमें उल्लेख है कि संबंधित डॉक्टरों के मरीज को न देखे जाने के कारण ही समय पर उचित चिकित्सकीय लाभ नहीं मिला। मरीज के केस टिकट में डॉक्टरों ने किसी भी प्रकार के क्लिनिकल नोट्स अंकित नहीं किया है, इसे प्रबंधन ने ड्यूटी के कर्तव्यों उल्लंघन बताया है।
एक डॉक्टर आया नहीं, दूसरे ने फोन नहीं उठाया
युवती को केजुअल्टी में रखा गया था, जहां उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। इसे देखते हुए ड्यूटीरत जेआर डॉक्टर डॉ. पराग मेश्राम को फोन पर सूचना दी गई, परंतु वे मरीज को देखने नहीं पहुंचे। इसके बाद ऑनकॉल ड्यूटी एसआर डॉक्टर चेतन लाल साहू को भी सूचित करने का प्रयास किया किया गया, लेकिन उन्हाेंने फोन ही रिसीव नहीं किया। मरीज की स्थिति अत्यधिक बिगड़ गई और 17 जुलाई को सुबह 8.15 बजे उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु उपरांत परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में हंगामा एवं गाली-गलौज की गई, जिससे ड्यूटीरत इंटर्न डॉक्टर भयभीत हुए। एमसीएच, अधीक्षक डॉ. अतुल मनोहर देशकर ने कहा कि डायरिया पीड़ित युवती की मौत के लिए खेद व्यक्त करता हूं। मेडिसीन विभाग के डॉक्टरों की इस केस में गंभीर लापरवाही सामने आई है। उन्हें विभाग की ओर से नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है।