scriptतेज रफ्तार बनी काल: पेड़ से टकराई बाइक, मौके पर ही दो युवकों की मौत, एक गंभीर | 2 youths died when high speed bike collided with tree | Patrika News
राजनंदगांव

तेज रफ्तार बनी काल: पेड़ से टकराई बाइक, मौके पर ही दो युवकों की मौत, एक गंभीर

Rajnandgaon Road Accident: बीती रात को भी राजनांदगांव-खैरागढ़ मार्ग पर सिंगारपुर गांव के पास तेज रतार बाइक सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ से टकरा गई।

राजनंदगांवJul 29, 2025 / 02:50 pm

Khyati Parihar

Representative Image

Road Accident: बीती रात को भी राजनांदगांव-खैरागढ़ मार्ग पर सिंगारपुर गांव के पास तेज रतार बाइक सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ से टकरा गई। घटना में गंभीर चोटें आने से बाइक में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं तीसरा युवक घायल है, जिसे इलाज के लिए खैरागढ़ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, जोगी दल्ली निवासी 26 वर्षीय डुलेश यादव पिता कृष्णा यादव, 27 वर्षीय चुमन लाल निर्मलकर पिता भीखम लाल व नूतन वर्मा रविवार को बाइक में सवार होकर ठेलकाडीह आए थे। तीनों युवक रात में ठेलकाडीह के ढाबा में खाना खाए। खाना खाने के बाद तीनों युवक वापस अपने घर जोगी दल्ली जा रहे थे।
रात करीब साढ़े 9 बजे सिंगारपुर के पास तेज रतार बाइक मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो युवक मोड़ में लगाए सुरक्षा घेरा से टकरा कर दूसरी ओर गिर गए। घटना में गंभीर चोटें आने से युवक डुलेश्वर यादव व चुमन निर्मलकर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नूतन वर्मा घायल है और उसका इलाज जारी है। ठेलकाडीह पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।

Hindi News / Rajnandgaon / तेज रफ्तार बनी काल: पेड़ से टकराई बाइक, मौके पर ही दो युवकों की मौत, एक गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो