scriptCG News: बड़ी गड़बड़ी आई सामने, पूर्व सरपंच ने बिना काम कराए कर लिए 10 लाख का आहरण | Big irregularities came to light, former sarpanch withdrew 10 lakhs without | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: बड़ी गड़बड़ी आई सामने, पूर्व सरपंच ने बिना काम कराए कर लिए 10 लाख का आहरण

CG News: ब्लाक के देवादा पंचायत में पूर्व सरपंच व सचिव द्वारा बिना काम कराए फर्जी बिल व बाऊचर के माध्यम से विकास कार्यों के नाम पर 10 लाख रुपए का आहरण कर वित्तीय गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों ने मामले की शिकायत जिला प्रशासन व सांसद […]

राजनंदगांवMay 01, 2025 / 02:09 pm

Love Sonkar

CG News: बड़ी गड़बड़ी आई सामने, पूर्व सरपंच ने बिना काम कराए कर लिए 10 लाख का आहरण
CG News: ब्लाक के देवादा पंचायत में पूर्व सरपंच व सचिव द्वारा बिना काम कराए फर्जी बिल व बाऊचर के माध्यम से विकास कार्यों के नाम पर 10 लाख रुपए का आहरण कर वित्तीय गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों ने मामले की शिकायत जिला प्रशासन व सांसद से की है और वित्तीय गड़बड़ी के इस मांमले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG Crime: पूर्व सरपंच को जान से मारने की धमकी, दो युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज

जिला प्रशासन से शिकायत करने पहुंचे देवादा पंचायत के वर्तमान सरपंच लक्ष्मी बाई साहू व उपसरंपच राम देशमुख ने बताया कि पूर्व सरपंच गोविंदराम देवांगन व सचिव डोमन द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान आधा दर्जन ऐसे कार्य हैं, जिसे बिना कराए ही लाखों रुपए की राशि फर्जी तरीके से आहरण कर लिया गया है। कलेक्टर भुर्रे, जिला पंचायत सीईओ सुरुचि सिंह को ज्ञापन सौंपकर मांमले की जांच कर दोषी पूर्व सरपंच व सचिव पर कार्रवाई की मांग की है।
वर्तमान सरपंच को पूर्ण रुप से प्रभार भी नहीं सौंपा

शिकायत करने पहुंचे देवादा पंचायत के जनप्रनिधियों ने पूर्व सरपंच द्वरा निर्माण कार्यों के नाम पर फर्जी तरीके से राशि आहरण करने के अलावा वर्तमान सरपंच को आज तक पूर्ण रुप से पंचायत के प्रभार भी नहीं सौंपने व की शिकायत किए है। इसके अलावा निर्माण कार्यों के सत्यापन, मूल्यांकन, बिल बाउचर संबंधी कोई भी जानकारी नहीं देने की शिकायत किए है। जनप्रतिनिधियों ने सचिव के पंचायत में नहीं आने से कार्य प्रभावित होने की भी शिकायत किए है।
7 ऐसे काम जिसकी नींव भी नहीं रखी गई है

उपसरपंच राम देशमुख ने बताया कि पूर्व सरपंच गोविंद देवांगन द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान 7 ऐसे काम है जिसका नींव भी नही रखा है और इन कार्यों के लगभग 10 लाख रुपए का फर्जी बिल बाउचर पेश कर राशि आहरण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व सरपंच द्वारा गांव में जैतखाम निर्माण, शेड निर्माण, सीसी रोड, गार्डन निर्माण, उप स्वास्थ्य केन्द्र में आहता निर्माण, माध्यमिक शाला में बरामदा, अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय निर्माण के नाम पर लगभग 10 लाख रुपए का आहरण किया गया है।
देवादा के पूर्व सरपंच व सचिव के खिलाफ फर्जी तरीके से निर्माण कार्यो के नाम पर राशि आहरण की शिकायत हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित की गई है। जांच के बाद मामला सहीं पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
सुरुचि सिंह, सीईओ जिला पंचायत

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: बड़ी गड़बड़ी आई सामने, पूर्व सरपंच ने बिना काम कराए कर लिए 10 लाख का आहरण

ट्रेंडिंग वीडियो