scriptCG Crime: देवधर बाबाधाम की यात्रा पर निकले युवक से लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार | A youth on a pilgrimage to Devdhar Babadham was robbed, three accused arrested | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime: देवधर बाबाधाम की यात्रा पर निकले युवक से लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: रेलवे स्टेशन जा रहे एक युवक से नंदई चौक के पास चाकू की नोक पर लूट हुई। प्रार्थी की शिकायत पर बसंतपुर पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी।

राजनंदगांवJul 21, 2025 / 03:42 pm

Love Sonkar

CG Crime: देवधर बाबाधाम की यात्रा पर निकले युवक से लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार

देवधर बाबाधाम की यात्रा पर निकले युवक से लूट (Photo patrika0

CG Crime: देवधर स्थित बाबा धाम की यात्रा पर जाने के लिए शनिवार को रेलवे स्टेशन जा रहे एक युवक से नंदई चौक के पास चाकू की नोक पर लूट हुई। प्रार्थी की शिकायत पर बसंतपुर पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। पुलिस ने एक अपचारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार तार कर जेल भेज दिया है। बसंतपुर पुलिस के अनुसार बालोद जिला के अर्जुन्दा निवासी लोकेश सिन्हा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शनिवार को वह देवधर बाबाधाम जाने राजनांदगांव रेलवे स्टेशन जा रहा था।
इस दौरान नंदई चौक के पास वह अपने दोस्त का इंतजार करते खड़ा था। इस बीच तीन अज्ञात आरोपी मौके पर पहुंचे और प्रार्थी लोकेश को चाकू दिखाते रुपए की मांग करने लगे। प्रार्थी ने 100 रुपए दे दिया। तीनों आरोपी अधिक रुपए की मांग करने लगे। इस बीच एक आरोपियों ने प्रार्थी लोकेश के जांघ में चाकू से हमला कर दिया। प्रार्थी ने डर की वजह से 500 रुपए और दे दिए।
तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते आरोपियों की तलाश की और मामले में शामिल आदतन अपराधी प्रदीप पटेल पिता जोहन लाल निवासी सागरपारा, घनश्याम जोशी पिता चुरामन निवासी गोलबाजार व विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक को गिरतार कर जेल भेज दिया।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime: देवधर बाबाधाम की यात्रा पर निकले युवक से लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो