पुरुष वर्ग के 2060 मतदाताओं में से 1931 मतदाताओं ने इस चुनाव में हिस्सा लिया तो वहीं 883 महिला मतदाता में से 829 महिला मतदाताओं ने अपना मत का उपयोग किया। सुबह 7 से शुरू हुए मतदान में तीनों वर्गों के लिए अलग-अलग वोट डालने की व्यवस्था ट्रस्ट के द्वारा की गई थी। आजीवन व साधारण श्रेणी के
मतदाता के लिए नीचे मंदिर परिसर के पास ही वोटिंग की व्यवस्था कि गई थी। वहीं संरक्षक श्रेणी के मतदाताओं को वोट डालने के लिए मंदिर ट्रस्ट के अस्पताल में व्यवस्था की गई। देर शाम खत्म हुए मतदान के बाद सभी वर्ग के मत पेटियों को स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया।
सोमवार को सुबह 7 के बाद से मतगणना शुरू होगी। दोपहर आते-आते संरक्षक व आजीवन श्रेणी के परिणामों की घोषणा हो सकती है। वहीं साधारण श्रेणी के परिणाम के लिए कुछ समय और लगने की संभावना है।
रविवार को संपन्न हुए इस चुनाव में पुलिस ने सुबह से ही सर्व आदिवासी समाज के द्वारा चुनाव के बहिष्कार व विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शहर के सभी मुय मार्ग में बड़ी तादाद पर पुलिस बल तैनात कर दिए थे। हर आने जाने वाले पर पुलिस की पैनी नजर थी। एसपी मोहित गर्ग खुद सर्व आदिवासी समाज के आंदोलन स्थल पर पैनी नजर बनाए हुए थे।
संरक्षक श्रेणी में 491 सदस्यों ने किया वोट 501 वर्ग वाले इस श्रेणी में मतदाताओं के लिए बमलेश्वरी अस्पताल में वोटिंग व्यवस्था की गई थी। इस वर्ग में कुल 522 मतदाताओं में से 491 मतदाताओं ने हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग के 335 मतदाताओं में से 318 लोगों ने वोट डाले। वहीं इस वर्ग के कुल 173 महिला मतदात ने अपने मत का उपयोग किया। इस वर्ग में कुल महिला मतदाता 187 थे।
आजीवन श्रेणी में 804 मतदाताओं की हिस्सेदारी 101 वर्ग वाले इस श्रेणी में कुल 884 मतदाताओं में से 804 लोगों ने अपना मत का उपयोग किया। पुरुष वर्ग ने सबसे अधिक अपनी भागीदारी दिखाई। इस वर्ग में कुल 711 पुरुषों में से 649 नें वोट डाले। वहीं कुल 173 महिला मतदाताओं में से 155 ने अपनी भागीदारी दिखाई।
साधारण श्रेणी में सबसे अधिक मतदान 51 वर्ग वाले इस श्रेणी में सबसे अधिक 95.31 प्रतिशत मतदान डाले गए। पुरुष वर्ग के 1014 मतदाताओं में से 964 लोगों ने अपना मत का उपयोग किया। 523 महिलाओं में से 501 मतदाताओं ने अपने श्रेणी के 9 प्रत्याशियों में से किन्हीं तीन प्रत्याशी को अपना बहुमूल्य मत दिया।