सांप ने काटा तो उसे पकड़कर अस्पताल लेकर पहुंचा युवक
राजगढ़ जिले के पड़िया गांव समेत क्षेत्र में तीन साल से सांप पकड़ने का काम करने वाले युवक गोविंद वर्मा को गुरुवार को जहरीले कोबरा सांप ने डस लिया। गांव के एक मकान में कोबरा निकलने की सूचना गोविंग को मिली थी जिस पर वो घर में पहुंचा और कोबरा सांप को पकड़ रहा था। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया। कोबरा के काटने के बाद भी गोविंद ने हिम्मत नहीं हारी और कोबरा को प्लास्टिक के एक डिब्बे में बंद कर अपने हाथ में लेकर सीधे सिविल अस्पताल ब्यावरा अपना इलाज कराने पहुंच गया।
सांप देख दहशत में आया अस्पताल का स्टाफ
गोविंद के सिविल अस्पताल पहुंचते ही जब उसके हाथों में डॉक्टर व स्टाफ ने सांप का डिब्बा देखा तो वो दहशत में आ गए। उन्होंने तुरंत सांप के डिब्बे को नीचे रखवाया और फिर सुरक्षा कर्मियों की मदद से बाहर रखवा दिया, ताकि सांप के बाहर निकलने और अन्य किसी को डंसने का खतरा न रहे। तब कहीं जाकर युवक का इलाज शुरू किया। हालांकि युवक को प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ रेफर कर दिया गया।