scriptRaipur News: 15 में से 12 स्टेशनों के काम अधूरे, रेलवे निर्माण कंपनियों को करेगा ब्लैक लिस्ट | Work on 12 out of 15 stations is incomplete, railways will blacklist | Patrika News
रायपुर

Raipur News: 15 में से 12 स्टेशनों के काम अधूरे, रेलवे निर्माण कंपनियों को करेगा ब्लैक लिस्ट

Raipur News: 15 में से केवल भिलाई, उरकुरा और भानुप्रतापपुर में ही निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं, लेकिन इन स्टेशनों में भी कार्य समयसीमा निकलने के बाद ही पूरा हो पाया है।

रायपुरJul 24, 2025 / 09:22 am

Love Sonkar

Raipur News: 15 में से 12 स्टेशनों के काम अधूरे, रेलवे निर्माण कंपनियों को करेगा ब्लैक लिस्ट

12 स्टेशनों के काम अधूरे (Photo Patrika)

Raipur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के छोटे-बड़े 49 रेलवे स्टेशनों का सैकड़ों करोड़ रुपए की लागत से पुर्ननिर्माण किया जा रहा है। इस योजना में रायपुर मंडल में कुल 15 स्टेशनों का पुर्ननिर्माण किया जाना है।

संबंधित खबरें

पुनर्निर्माण करने की समय सीमा निकलने के बाद भी इन स्टेशनों में काम पूर्ण नहीं हो पाया है। 15 में से केवल भिलाई, उरकुरा और भानुप्रतापपुर में ही निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं, लेकिन इन स्टेशनों में भी कार्य समयसीमा निकलने के बाद ही पूरा हो पाया है। रेलवे द्वारा तीन बार समयसीमा बढ़ाने के बाद भी ठेका लेने वाली कंपनियां कछुआ गति से काम कर रही हैं। इसके चलते अब रेलवे ने ठेका कंपनियों पर 0.1 प्रतिशत का जुर्माना भी लगाया है। अब समयसीमा में काम पूरा नहीं करने वाली कंपनियों को रेलवे ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जोन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक और रायपुर में हुई संसदीय समिति के बैठक में भी इस मुद्दे को लेकर काफी गहमी गहमा भी हुई। उसके बावजूद भी समिति की बातों पर अमल नहीं किया गया। स्टेशनों के निर्माण कार्य में देरी होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है।

डेटा से समझिए… निर्माण कार्य में कितनी देरी

स्टेशन समय सीमा वर्तमान की बढ़ी डेडलाइन

भिलाई जुलाई-2024 मई-2025 कार्य पूर्ण

उरकुरा अगस्त-2024 मई-2025 कार्य पूर्ण

भानुप्रतापपुर अगस्त-2024 मई-2025 कार्य पूर्ण

पॉवर हाउस सितंबर 2024 अगस्त 2025 निर्माण अधूरा
सरोना सितंबर-2024 अगस्त-2025 निर्माण अधूरा

भिलाई नगर सितंबर-2024 जुलाई-2025 निर्माण अधूरा

दल्ली राजहरा नवंबर-2024 अगस्त-2025 निर्माण अधूरा

निपनिया नवंबर 2024 जुलाई 2025 निर्माण अधूरा

मंदिर हसौद नवंबर 2024 अगस्त 2025 निर्माण अधूरा
बालौद नवंबर-2024 अगस्त-2025 निर्माण अधूरा

मरौदा दिसंबर-2024 जुलाई-2025 निर्माण अधूरा

बिल्हा दिसंबर-2024 अगस्त-2025 निर्माण अधूरा

तिल्दा दिसंबर-2024 सितंबर-2025 निर्माण अधूरा

हथबंद दिसंबर-2024 जुलाई-2025 निर्माण अधूरा

भाटापारा दिसंबर-2024 सितंबर2025 निर्माण अधूरा

एक साल से भी ज्यादा देरी हो चुकी

रेलवे के अनुसार, योजना के तहत चल रहे कार्य का ठेका 6 निर्माण कंपनियों को दिया गया है। इन सभी पर समयसीमा में काम पूरा नहीं करने के कारण 0.1 प्रतिशत का जुर्माना भी लगाया गया है। रेलवे के अनुसार दो से तीन रेलवे स्टेशन का काम दिया गया है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्य का हाल ऐसा है कि भिलाई पॉवर हाउस स्टेशन के ब्रिज के ऊपर शेड के निर्माण में ही ठेकेदार ने ३ माह से ज्यादा लगा दिए। भिलाई नगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म और सड़क के निर्माण के लिए एक माह से ज्यादा का समय लगाने के बाद भी ठेकेदार कार्यों का पूरा नहीं कर पाया। स्थिति यह है कि एक साल के बाद भी निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया जा सका है। भिलाई नगर, निपनिया, मरौदा और हथबंद इन चारों रेलवे स्टेशन में निर्माण पूर्ण करने की समय सीमा जुलाई तक ही है, इनका भी कार्य इस माह पूर्ण हो पाना संभव नहीं है।

क्या है अमृत भारत योजना

रेलवे स्टेशनों में बेहतर सुविधाएं, आधुनिक तकनीक और अन्य पुनर्निर्माण के साथ इनका नवीनीकरण किया जाना है। यह स्टेशन उस राज्य के पर्यटन और दूसरे राज्यों से कनेक्टिविटी को बढ़ाने में सहायक होंगे।
अमृत भारत स्टेशन के तहत रायपुर मंडल के 15 स्टेशन का रेनोवेशन कार्य किया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार कंपनी इसे समय पर पूर्ण नहीं करा पाई है। इन पर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया है। वहीं निर्माण पूरा नहीं करने वाली कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी की जा रही है।
  • अवधेश कुमार त्रिवेदी, सीनियर डीसीएम रायपुर

Hindi News / Raipur / Raipur News: 15 में से 12 स्टेशनों के काम अधूरे, रेलवे निर्माण कंपनियों को करेगा ब्लैक लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो