scriptNursing Course: बीएससी नर्सिंग में प्रवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर, व्यापमं के रिजल्ट में देरी | Last date for admission in B.Sc Nursing is 30th September, delay in Vyapam result | Patrika News
रायपुर

Nursing Course: बीएससी नर्सिंग में प्रवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर, व्यापमं के रिजल्ट में देरी

Nursing Course: नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) ने प्रवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की है। वहीं नया सेशन 1 अगस्त से शुरू होने की संभावना है। इसके बावजूद व्यापमं रिजल्ट नहीं निकाल पा रहा है।

रायपुरJul 26, 2025 / 11:53 am

Love Sonkar

Nursing Course: बीएससी नर्सिंग में प्रवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर, व्यापमं के रिजल्ट में देरी

बीएससी नर्सिंग में प्रवेश की आखिरी तारीख (Photo PAtrika )

Nursing Course: बीएससी समेत नर्सिंग के विभिन्न कोर्स में प्रवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर है, लेकिन प्रदेश में व्यापमं के एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट नहीं निकलने के कारण काउंसलिंग में देरी हो सकती है। इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) ने प्रवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की है। वहीं नया सेशन 1 अगस्त से शुरू होने की संभावना है। इसके बावजूद व्यापमं रिजल्ट नहीं निकाल पा रहा है।
नर्सिंग के विभिन्न कोर्स के लिए इंट्रेंस एग्जाम डेढ़ माह पहले हो चुका है। अब नए सत्र से लेकर एडमिशन में काफी देरी होने की संभावना है। हालांकि एनएमसी की किसी गाइडलाइन खासकर काउंसलिंग की निर्धारित तारीख का कोई पालन नहीं होता। अभी 30 सितंबर एडमिशन की आखिरी तारीख है। आईएनसी के ट्रेंड को देखते हुए लगता है कि खाली सीटें रहने पर पिछले सत्र की तरह इस साल भी तारीख बढ़ाकर एडमिशन दिया जा सकता है।
आईएनसी निर्धारित शेड्यूल पर कभी सती नहीं करता। यही कारण है कि हर बार निजी कॉलेजों की मांग पर तारीख बढ़ जाती है। 2023 में 30 नवंबर के अचानक ढाई माह बाद 29 फरवरी तक एडमिशन देने का आदेश आया था। प्रदेश में बीएससी की 7216 सीटें हैं। एमएससी में 600 समेत पोस्ट बेसिक बीएससी में 10 हजार से ज्यादा सीटें हैं।

Hindi News / Raipur / Nursing Course: बीएससी नर्सिंग में प्रवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर, व्यापमं के रिजल्ट में देरी

ट्रेंडिंग वीडियो