scriptकांग्रेस सरकार ने पीडीएस सिस्टम की विश्वसनीयता खत्म की थी, डॉ. रमन सिंह ने कही ये बात | The Congress government had destroyed the credibility of the PDS system: Dr. Raman Singh | Patrika News
रायपुर

कांग्रेस सरकार ने पीडीएस सिस्टम की विश्वसनीयता खत्म की थी, डॉ. रमन सिंह ने कही ये बात

CG Politics: कांग्रेस की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में पीडीएस सिस्टम और उसकी विश्वसनीयता को खत्म कर दिया था। अब वहीं विश्वसनीयता बहाल होगी।

रायपुरJul 26, 2025 / 05:41 pm

Khyati Parihar

डॉ. रमन सिंह (photo-ANI)

डॉ. रमन सिंह (photo-ANI)

CG Politics: कांग्रेस की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में पीडीएस सिस्टम और उसकी विश्वसनीयता को खत्म कर दिया था। अब वहीं विश्वसनीयता बहाल होगी। यह बातें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में कही।

संबंधित खबरें

डॉ. सिंह ने कहा कि आज का यह दिन किसानों के जीवन में खुशहाली लाने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है। संदीप शर्मा खाद्य आयोग की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। वे पिछले 5 वर्षों में पूरी आक्रामकता के साथ भूपेश सरकार की गलत और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मुखर रहे हैं। प्रदेश के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में चावल, नमक, चना का वितरण कर रहे हैं।
हमारा विभाग पूरी ताकत के साथ काम करता रहे, इसलिए पूरे विभाग की जिम्मेदारी है कि वह निगरानी करते रहे। कार्यक्रम को राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा ने भी संबोधित किया। इस दौरान मंत्री रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक राजेश मूणत, रिकेश सेन सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Hindi News / Raipur / कांग्रेस सरकार ने पीडीएस सिस्टम की विश्वसनीयता खत्म की थी, डॉ. रमन सिंह ने कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो