scriptरायपुर के बूढ़ातालाब में मिला नवजात का तैरता हुआ शव, पुलिस कर रही जांच | The body of a newborn found floating in Budhatalaab | Patrika News
रायपुर

रायपुर के बूढ़ातालाब में मिला नवजात का तैरता हुआ शव, पुलिस कर रही जांच

CG News: राजधानी रायपुर में स्थित बूढ़ातालाब से रविवार सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

रायपुरJun 30, 2025 / 12:29 pm

Shradha Jaiswal

रायपुर के बूढ़ातालाब में मिला नवजात का तैरता हुआ शव(photo-unsplash)

रायपुर के बूढ़ातालाब में मिला नवजात का तैरता हुआ शव(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित बूढ़ातालाब से रविवार सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11:30 बजे तालाब के किनारे कुछ लोगों ने पानी में एक छोटे बच्चे का शव तैरता हुआ देखा। तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
ये भी पढ़ें: CG News: लक्ष्मी नारायण मंदिर में गंगा आरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें…

CG News: बूढ़ातालाब में मिला नवजात का शव

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला। शव की स्थिति देखकर यह स्पष्ट हुआ कि नवजात करीब 5 माह का है और उसके सभी अंग पूरी तरह विकसित नहीं हुए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नवजात को जन्म के तुरंत बाद तालाब में फेंक दिया गया। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात को किसने और कब तालाब में फेंका। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश और दुख देखा जा रहा है।

Hindi News / Raipur / रायपुर के बूढ़ातालाब में मिला नवजात का तैरता हुआ शव, पुलिस कर रही जांच

ट्रेंडिंग वीडियो