ये भी पढ़ें:
CG News: लक्ष्मी नारायण मंदिर में गंगा आरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें… CG News: बूढ़ातालाब में मिला नवजात का शव
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला। शव की स्थिति देखकर यह स्पष्ट हुआ कि नवजात करीब 5 माह का है और उसके सभी अंग पूरी तरह विकसित नहीं हुए थे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नवजात को जन्म के तुरंत बाद तालाब में फेंक दिया गया। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे
सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात को किसने और कब तालाब में फेंका। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश और दुख देखा जा रहा है।