यह भी पढ़ें:
CG News: प्यार में असफल युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने समय रहते पहुंचकर बचाया, फिर… शिकायतकर्ता गौतम बाई पति भारत राम साहू, निवासी वार्ड नं. 41 साई लीला घरम कांटा छावनी,
भिलाई जिला दुर्ग ने कहा कि मेरा नाती युवराज राम साहू को मेरे घर के पास रहने वाले चंदन बोरकर डंगनिया ढाबा में काम करवाने ले गया था। 12 सितंबर 2024 को रात में करीब 10.30 बजे चंदन बोरकर ने मुझे फोन कर बताया कि मेरे नाती युवराज ने फांसी लगा ली है।
जब हमने मृतक युवराज को देखा, तब वह जमीन पर लेटा था। उसके गले में रस्सी नुमा कपड़ा बंधा था, जो करीब 4 फीट की ऊंचाई में दीवार में लगे एक काड़ कीला से लटका था। उसके हाथ पैर में चोट-खरोच के निशान थे। खून भी बहा था, जिससे स्पष्ट है कि मेरे नाती के साथ किसी ने मारपीट कर उसकी हत्या की है। उसे दीवार में लगे कांड़ कीले से फांसी लगाकर हत्या को फांसी का रूप दिया गया है।
गौतम बाई ने अंदेशा जताया कि जिसने उसे वहां ले गया है, उसी ने युवराज को मारा होगा। पुलिस जांच कर रही है। हालांकि पुलिस जबतक मामला दर्ज नहीं करती, तब तक कुछ कहने से बच रही है।