scriptआबकारी आरक्षक परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी, सांसद ने Vyapam अध्यक्ष को लिखा पत्र… | Technical glitch in Excise constable exam, MP blames Vyapam | Patrika News
रायपुर

आबकारी आरक्षक परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी, सांसद ने Vyapam अध्यक्ष को लिखा पत्र…

CG Vyapam News: रायपुर में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर सामने आई तकनीकी गड़बड़ी को लेकर रायपुर सांसद ने (व्यापमं) की अध्यक्ष रेणु पिल्लई को पत्र लिखा है।

रायपुरJul 04, 2025 / 01:32 pm

Shradha Jaiswal

आबकारी आरक्षक परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी, सांसद ने व्यापमं अध्यक्ष को लिखा पत्र...(photo-patrika)

आबकारी आरक्षक परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी, सांसद ने व्यापमं अध्यक्ष को लिखा पत्र…(photo-patrika)

CG Vyapam News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर सामने आई तकनीकी गड़बड़ी को लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की अध्यक्ष रेणु पिल्लई को पत्र लिखा है।
सांसद से अभ्यर्थियों ने शिकायत की थी कि 4 जून से 27 जून के बीच आयोजित ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में कई अभ्यर्थियों ने निर्धारित समयसीमा में सफलतापूर्वक परीक्षा शुल्क का भुगतान तो कर दिया, लेकिन व्यापमं की तकनीकी गड़बड़ी (सर्वर एरर) के कारण वे फॉर्म अंतिम रूप से सबमिट नहीं कर पाए।

CG Vyapam News: अभ्यर्थियों ने की थी सांसद से शिकायत

शिकायत के बावजूद व्यापमं इन अभ्यर्थियों की बातों को नज़रअंदाज़ कर रहा है और अब तक न तो उन्हें समाधान मिला है और न ही कोई आधिकारिक जवाब। तकनीकी समस्याओं से परेशान अभ्यर्थियों ने सांसद अग्रवाल से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई।
इसके बाद सांसद अग्रवाल ने इसे ‘‘सुशासन तिहार’’ और नागरिक-हितकारी शासन की मूल भावना के खिलाफ बताते हुए व्यापमं अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि जो अभ्यर्थी समय पर फीस जमा कर चुके हैं, उन्हें परीक्षा से वंचित करना पूरी तरह से अन्यायपूर्ण होगा। उन्होंने सुझाव दिया है कि इन अभ्यर्थियों को एक या दो दिन का अतिरिक्त समय देकर फॉर्म को ऑफलाइन या ऑनलाइन भरने का अवसर प्रदान किया जाए।

Hindi News / Raipur / आबकारी आरक्षक परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी, सांसद ने Vyapam अध्यक्ष को लिखा पत्र…

ट्रेंडिंग वीडियो