CG Weather Update: सरगुजा और बिलासपुर संभाग में अलर्ट
CG Weather Update: प्रदेश में
मानसून अब पूरे हफ्ते सक्रिय रहने वाला है और अलग-अलग स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। लगातार हो रही वर्षा के कारण अब राज्य में मानसून का कोटा लगभग पूरा हो गया है और केवल 8 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है, जिसे सामान्य माना जाता है।
अब तक पूरे छत्तीसगढ़ में औसतन 206.9 मिमी
बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि सामान्य आंकड़ा 225.6 मिमी होना चाहिए था। हालांकि राजधानी रायपुर में अब भी बारिश की कमी देखी जा रही है। यहां अब तक केवल 127.9 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 35 फीसदी कम है।
अगले तीन दोनों तक होगी जोरदार बारिश
बीते 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी वर्षा दर्ज की गई है। डबरा में सर्वाधिक 13 सेमी बारिश हुई, वहीं रायगढ़ में 10 सेमी, पुसौर और छाल में 9-9 सेमी तथा भटगांव, सारंगढ़, सुकमा, सरायपाली, चंद्रपुर और सरिया में 7-7 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी 1 से 6 सेमी तक पानी गिरा है।
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में जलभराव और निचले क्षेत्रों में पानी भरने जैसी समस्याओं के प्रति लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।