scriptCG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, IMD ने किया Alert जारी… | heavy rain in Chhattisgarh for the next 5 days, IMD issued an alert | Patrika News
रायपुर

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, IMD ने किया Alert जारी…

CG Weather Alert: मानसून ने पूरी तरह दस्तक दे दी है और प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा है।

रायपुरJul 03, 2025 / 04:00 pm

Shradha Jaiswal

छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक होगी भारी बारिश(photo-unsplash)

छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक होगी भारी बारिश(photo-unsplash)

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी तरह दस्तक दे दी है और प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा है। खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ और सरगुजा संभाग में भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है।
बस्तर और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में भी दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रभाव से बुधवार को अच्छी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, विशेषकर उत्तर छत्तीसगढ़ में। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट! आज 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में चली धूल भरी आंधी…

CG Weather Alert: लोगों को सतर्क रहने की अपील

मौसम के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस और पेंड्रारोड में न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश मनकिया में 11 मिमी हुई है।
इसके अलावा तमनार में 9 मिमी, मानपुर में 8 मिमी, अकलतरा, कटघोरा और पखांजूर में 7-7 मिमी, जबकि राजनांदगांव, पत्थलगांव, लोरमी, बालोदाबाजार, कांकेर, गुंडरदेही, डौंडीलोहारा में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें और सावधानी बरतें, खासकर नदी-नालों और जलजमाव वाले इलाकों में।

Hindi News / Raipur / CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, IMD ने किया Alert जारी…

ट्रेंडिंग वीडियो