CG Teacher Suspended: छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक निलंबित
कुछ दिन पहले एक छात्रा की शिकायत के बाद एबीवीपी ने विद्यालय प्रशासन को 5 दिनों की चेतावनी दी थी कि शिक्षक राजेंद्र दानी पर ठोस व निष्पक्ष कार्रवाई की जाए, लेकिन प्रशासन द्वारा ठोस कदम न उठाए जाने पर मंगलवार को फिर आंदोलन करते हुए विद्यालय प्रबंधन को घेरा और दोषी शिक्षक के
निलंबन की मांग की। उसके बाद प्रशासन हरकत में आया और तत्काल प्रभाव से प्राध्यापक राजेंद्र दानी को जांच पूर्ण होने तक निलंबित कर दिया।
रायपुर महानगर मंत्री प्रथम राव फुटाने ने बताया कि यदि जांच में कोई भी लापरवाही सामने आती है या दोषी को संरक्षण देने का प्रयास किया गया तो परिषद और उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने मांग की है कि प्राध्यापक के विरुद्ध एक निष्पक्ष जांच समिति का गठन किया जाए, जिसमें जिला शिक्षा
अधिकारी कार्यालय से नामांकित सदस्य अनिवार्य हो। आंदोलन में सुजल गुप्ता, तरुण, संकल्प राजकमल, राहुल यादव मौजूद रहे।