scriptCG Tourism: पहली बार आयु वर्ग के हिसाब से पर्यटन को विकसित करने की तैयारी, इन बिंदुओं पर सरकार करेगी काम | For the first time, preparations are being made to develop tourism according to age group | Patrika News
रायपुर

CG Tourism: पहली बार आयु वर्ग के हिसाब से पर्यटन को विकसित करने की तैयारी, इन बिंदुओं पर सरकार करेगी काम

CG Tourism: छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल को विकसित करने की तैयारी है, ताकि भविष्य के लिए एक अच्छी नींव तैयार की जा सके। इसके लिए सरकार ने विजन तैयार कर लिया है।

रायपुरJul 31, 2025 / 05:02 pm

Love Sonkar

CG Tourism: पहली बार आयु वर्ग के हिसाब से पर्यटन को विकसित करने की तैयारी, इन बिंदुओं पर सरकार करेगी काम

पर्यटन को विकसित करने की तैयारी (Photo Patrika)

CG Tourism: @राहुल जैन। छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार अब नई सोच और नई नीति के तहत काम करेगी। इसके लिए पहली बार आयु वर्ग के हिसाब से छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल को विकसित करने की तैयारी है, ताकि भविष्य के लिए एक अच्छी नींव तैयार की जा सके। इसके लिए सरकार ने विजन तैयार कर लिया है।
इसकी खास बात यह है कि पहली बार ट्रैवल्स एजेंसियों के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और व्लॉगरों की मदद ली जाएगी।राज्य सरकार एक रिपोर्ट के आधार पर कार्ययोजना तैयार कर रही है। इसके मुताबिक 20 से 30 आयु वर्ग के लोग पर्यावरण के अनुकूल यात्रा और सोशल मीडिया के योग्य स्थान को प्राथमिकता देते हैं। 30 से 45 आयु वर्ग के लोग सोशल मीडिया और अपनी साथियों की सिफारिश के अनुसार यात्रा करते हैं। 45 से 60 वर्ग के लोग प्रामाणिक अनुभव चाहते हैं। संस्कृति को महत्व देते हैं और बच्चों के साथ यात्रा करना पसंद करते हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग आध्यात्मिक अनुभव चाहते हैं और परिवार के साथ यात्रा करते हैं।

इन बिंदुओं पर सरकार करेगी काम

  • डेस्टिनेशन मैनेजमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीएमओ) का चरणबद्ध संचालन।
  • एयरलाइन ऑपरेटरों के लिए प्रोत्साहन योजना ताकि वे छत्तीसगढ़ के लिए अधिक सीधी उड़ानें उड़ा सकें।- रायपुर में विश्वस्तरीय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण।
  • प्राइवेट सेक्टर, उद्योगकर्मियों और अकादमिक जगत के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क अनुरूप उद्योग के लिए पाठ्यक्रम तैयार करना।
  • छत्तीसगढ़ पर्यटन के लिए ब्रांड एंबेसडर, लोकप्रिय सेलिब्रिटी व इन्फ्लुएंसर को शामिल करना।
-यात्रा एजेंसियों और पर्यटन ऑपरेटरों के साथ साझेदारी ताकि छत्तीसगढ़ को पर्यटक कार्यक्रमों में शामिल किया जा सके और पर्यटक पैकेज बनाए जा सकें।

7 एडवेंचर पर्यटन

चित्रकोट जलप्रपात, हसदेव बांगो जलाशय, गंगरेल, सोंढूर बांधों व अन्य स्थानों पर ट्रैकिंग, राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी रोमांचकारी गतिविधियों के साथ रोमांच का अनुभव प्राप्त करना।

Hindi News / Raipur / CG Tourism: पहली बार आयु वर्ग के हिसाब से पर्यटन को विकसित करने की तैयारी, इन बिंदुओं पर सरकार करेगी काम

ट्रेंडिंग वीडियो