scriptRaipur News: संसद के भीतर और बाहर फिर गूंजा ननों की गिरफ्तारी का मुद्दा, प्रियंका वाड्रा सहित केरल के सांसदों का प्रदर्शन | The issue of arrest of nuns echoed again inside and outside the Parliament | Patrika News
रायपुर

Raipur News: संसद के भीतर और बाहर फिर गूंजा ननों की गिरफ्तारी का मुद्दा, प्रियंका वाड्रा सहित केरल के सांसदों का प्रदर्शन

Raipur News: कांग्रेस के सांसद केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि दोनों नन के साथ एक दक्षिणपंथी संगठन के लोगों ने मारपीट की और दोनों को राज्य पुलिस ने बिना किसी कारण के गिरफ्तार कर लिया।

रायपुरJul 31, 2025 / 11:36 am

Love Sonkar

Raipur News: संसद के भीतर और बाहर फिर गूंजा ननों की गिरफ्तारी का मुद्दा, प्रियंका वाड्रा सहित केरल के सांसदों का प्रदर्शन

संसद के भीतर और बाहर फिर गूंजा ननों की गिरफ्तारी का मुद्दा (Photo Patrika)

Raipur News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में धर्मान्तरण और मानव तस्करी के आरोप में र्दु्ग स्टेशन से गिरफ्तार की गईं दो ननों की गिरफ्तारी की गूंज बुधवार को भी संसद के भीतर और बाहर फिर सुनाई दी। कांग्रेस के सांसद केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि दोनों नन के साथ एक दक्षिणपंथी संगठन के लोगों ने मारपीट की और दोनों को राज्य पुलिस ने बिना किसी कारण के गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित खबरें

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने सदन में मामला उठाया और सदन के बाहर प्रियंका वाड्रा ने केरल के सांसदों के साथ पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। इसके बचाव में छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों ने भी शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाया और विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, केरल की कुछ ननों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया। उन पर उन कामों का आरोप लगाया गया जो वे कर ही नहीं रही थीं। उनके साथ मारपीट की गई और फिर पुलिस उन्हें ले गई। हम अल्पसंख्यकों पर इस तरह के हमलों का विरोध कर रहे हैं। सरकार अपने प्रचार और जनसंपर्क के अलावा कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
शून्यकाल में छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस दो धर्मों को लड़वाने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ की सरकार के खिलाफ षड़यंत्र रचा जा रहा है। बघेल ने कहा कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा सबके सामने आ गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा सहित कांग्रेस के सांसद मानव तस्करी को बढ़ावा दे रहे हैं। यह नन के समर्थन में खड़े हो रहे हैं। शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भ्रम फैलाकर अराजकता पैदा कर रही है।

सरकार स्थिति स्पष्ट करें: भूपेश बघेल

इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि दोहरापन नहीं चलेगा। भाजपा केरल के अध्यक्ष कह रहे हैं कि गिरफ़्तार की गईं नन का धर्मांतरण से कोई लेना देना नहीं है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि गिरफ्तार की गईं नन धर्मांतरण में लिप्त हैं। मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम आप अपना मत स्पष्ट कीजिए। प्रदेश की जानना चाह रही है।

Hindi News / Raipur / Raipur News: संसद के भीतर और बाहर फिर गूंजा ननों की गिरफ्तारी का मुद्दा, प्रियंका वाड्रा सहित केरल के सांसदों का प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो