scriptCG News: ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर भड़के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, बोले- दो साल में छत्तीसगढ़ रेलवे की स्थिति होगी बेहतर | MP Brijmohan Agarwal got angry over the delay in trains, said- the condition of Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

CG News: ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर भड़के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, बोले- दो साल में छत्तीसगढ़ रेलवे की स्थिति होगी बेहतर

CG News: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बनने वाली नई रेललाइन माल ढु़लाई के साथ-साथ जनता के सुविधाओं के लिए विकसित होगा। छत्तीसगढ़ में 46 हजार करोड़ का काम चल रहा है।

रायपुरJul 01, 2025 / 08:38 am

Love Sonkar

CG News: ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर भड़के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, बोले- दो साल में छत्तीसगढ़ रेलवे की स्थिति होगी बेहतर

ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर भड़के सांसद बृजमोहन अग्रवाल (Photo Patrika)

CG News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में आने वाले संसदीय क्षेत्रों के सांसदों की सोमवार को रेल मंडल कार्यालय में जीएम के साथ बैठक हुई। बैठक में सांसदों ने ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर अधिकारियों को घेरा। इस दौरान जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि आए दिन ट्रेनें 12-12 घंटे लेट से चल रही हैं। इस पर अधिकारियों ने बताया कि जगह-जगह तीसरी व चौथी लाइन का काम, अंडर व ओवरब्रिज निर्माण के चलते यह स्थिति निर्मित हुई है।
यह भी पढ़ें: CG News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए 1 जुलाई से शिविर, सांसद बृजमोहन अग्रवाल रहेंगे उपस्थित, जानें Details

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बनने वाली नई रेललाइन माल ढु़लाई के साथ-साथ जनता के सुविधाओं के लिए विकसित होगा। छत्तीसगढ़ में 46 हजार करोड़ का काम चल रहा है। आने वाले दो साल में छत्तीसगढ़ रेलवे की स्थिति बेहतर हो जाएगी। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के तहत धीमी गति से चल रहे रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य का भी मु्द्दा उठाया। बारी-बारी से सांसदों ने अपने क्षेत्र में विकास के लिए ब्योरा प्रस्तुत किया। इस मौके पर सांसद दुर्ग विजय बघेल, कांकेर सांसद भोजराज नाग, बस्तर सांसद महेश कश्यप, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, रेलवे जीएम तरुण प्रकाश, डीआरएम दयानंद समेत अधिकारी शामिल रहे।
दोनों के बीच बातचीत में अटकता है काम

अंडर व ओवरब्रिज निर्माण कार्य में रेलवे और पीडब्ल्यूडी के बीच कम्यूनिकेशन गेप होने की वजह से निर्माण कार्य अटक जाता है। कभी गलत डिजाइन बनने की बात कही जाती है तो कभी अन्य कारण बता दिए जाते हैं। इस सवाल पर सांसद अग्रवाल ने कहा कि यदि कहीं पर परेशानी हो रही है तो अधिकारी बताए कलेक्टर व राज्य सरकार के साथ बैठक कर समस्या का हल निकालेंगे। वहीं, हंसते हुए कहा कि ये लोग तो जिंदगीभर एक-दूसरे को बोलते रहेंगे।
नई ट्रेन चलाने केंद्र सरकार को भेजा पत्र

अन्य ट्रेनों के स्पॉपेज के साथ-साथ नई ट्रेन चलाने के लिए बिलासपुर जोन ने पत्र लिखा है। उम्मीद है कि नई रेललाइनों का काम पूरा होने के बाद कई ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाया जाएगा। इसके साथ नई ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इससे प्रदेश के रेल यात्रियों को सुविधा के साथ ही कन्फर्म टिकट के लिए ज्यादा मारा-मारी नहीं करनी पड़ेगी। साथ ही दूसरे जोन से जुड़े मुद्दों के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है। कहा कि जहां समस्या आ रही बताइए उसके लिए अपने स्तर पर बात किया जाएगा।
ग्रीन एनर्जी के लिए ट्रेक के आसपास लगेगा सोलर पैनल: मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि ग्रीन एनर्जी के लिए रेलवे ट्रेक व उसके आसपास सोलर पैनल लगाया जाएगा। बरसात के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण किया जाएगा।
मालगाड़ी भी कैंसल होती है, पर पता नहीं चलता

पत्रिका ने रेलवे जीएम तरुण प्रकाश से सवाल किया कि हर माह रेलवे की ओर से 50 से ज्यादा ट्रेनें रद्द होती हैं। वहीं, दूसरी तरह जनता का आरोप है कि सिर्फ यात्री ट्रेनों को ही कैंसिल किया जाता है। पर मालगाड़ी सुचारु रूप से परिचालित होती है। इसके जवाब में जीएम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मालगड़ियां कैंसिल नहीं होती, बस जनता को यह नहीं पता चल पाता। जोन से 270 मालगाड़ी चलती है, परसो ब्लॉक के कारण सिर्फ 170 ही मालगाड़ी चल पाई थीं। वहीं ट्रेनों की लेटलतीफी पर कहा कि हावड़ा-झारसुगुड़ा रूट पर कार्य चल रही है, इसलिए ट्रेन लेट होती है।
ये रही मुख्य मांग

कोरबा से दुर्ग तक जोड़ने के लिए सिर्फ एक ट्रेन है। इसमें तीन मेमू ट्रेन चलाने की बात कही गई।

धमतरी, कुरूद और बालोद में रेललाइन का विस्तार।
बिलासपुर एक्सप्रेस को दुर्ग चलाने की बात कही गई, क्योंकि रीवा की ओर जाने वाले काफी यात्री रायपुर-दुर्ग में रहते हैं। उनको राहत मिले।

अभनपुर में रेल आरक्षण केंद खोलने की मांग।

छत्तीसगढ़ में 46 हजार करोड़ रुपए का चल रहा कार्य

Hindi News / Raipur / CG News: ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर भड़के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, बोले- दो साल में छत्तीसगढ़ रेलवे की स्थिति होगी बेहतर

ट्रेंडिंग वीडियो