यह भी पढ़ें:
CG News: माशिमं फिर आयोजित करेगा बोर्ड परीक्षा, 30 जून तक आवेदन जमा करने का मौका वहीं, विलंब शुल्क के साथ 11 से 20 जून तक फार्म जमा कर सकते हैं। फिर विशेष विलंब शुल्क के साथ 21 से 30 जून तक द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका रहेगा। द्वितीय परीक्षा के लिए प्रथम मुख्य परीक्षा में पंजीकृत सभी छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। निर्धारित तिथि तक नियमित परीक्षार्थी अपने विद्यालय से और अवसर परीक्षार्थी समन्वय संस्थाओं के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
सभी को मिलेगा मौका द्वितीय मुय परीक्षा में मुय परीक्षा के परिणाम से सभी असंतुष्ट उत्तीर्ण, अनुत्तीर्ण और पूरक वाले परीक्षार्थी हिस्सा ले सकते हैं। यह परीक्षा भी पूरी तरह से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तरह से आयोजित की जाएगी। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थी एक, दो विषय अथवा सभी विषयों की परीक्षा में दोबारा बैठ सकेगा। प्रैक्टिकल परीक्षा भी दोबारा आयोजित की जाएगी। परिणाम भी द्वितीय मुय परीक्षा में बैठने वालों लिए दोबारा जारी किया जाएगा।
10वीं में 10966 थई श्रेणी से उत्तीर्ण, 57079 फेल द्वितीय मुख्य परीक्षा ऐसे छात्रों के लिए अच्छा मौका है, जो बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आने से असतुंष्ट हैं। 7 मई को माशिमं ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया था, जिसमें 10वीं में 10966 छात्र-छात्राएं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे। 57079 छात्र-छात्राएं फेल हो गईं थी। वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में 5516 छात्र-छात्राएं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई थीं और 20013 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण रहीं। अब ऐसे छात्र-छात्राओं को अपना परिणाम सुधारने के लिए दूसरा मौका मिलेगा।
डीपी एड परीक्षा का परिणाम घोषित: माशिमं की ओर से गुरुवार को डीपीएड 2025 प्रथम और द्वितीय वर्ष के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। डीपीएड की प्रथम वर्ष की परीक्षा में 54 व द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 48 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षार्थी माशिमं की वेबसाइट 222. ष्द्दड्ढह्यद्ग. ठ्ठद्बष्. द्बठ्ठ में जाकर परिणाम देख सकते हैं।
एक विषय 280 रुपए दो विषय 340 रुपए तीन से ज्यादा विषय 640 रुपए विलंब शुल्क 770 रुपए विशेष विलंब शुल्क 1540 रुपए
प्रैक्टिकल शुल्क 100 रुपए