scriptCG Board Exam: एक बार फिर होगी बोर्ड परीक्षा, इस तारीख को है आवेदन करने का आखिरी दिन | Mashim will conduct board exam again, application starts from 20th | Patrika News
रायपुर

CG Board Exam: एक बार फिर होगी बोर्ड परीक्षा, इस तारीख को है आवेदन करने का आखिरी दिन

CG Board Exam: 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की मुख्य बोर्ड परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। द्वितीय परीक्षा जुलाई में आयोजित जाएगी। परीक्षा के लिए सामान्य शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि 20 मई से 10 जून तक निर्धारित है।

रायपुरMay 16, 2025 / 10:21 am

Love Sonkar

CG Board Exam: माशिमं फिर आयोजित करेगा बोर्ड परीक्षा, 20 से आवेदन शुरू, जुलाई में होगी परीक्षा
CG Board Exam: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (माशिमं) परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थियों के लिए इस वर्ष भी दोबारा 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की मुख्य बोर्ड परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। द्वितीय परीक्षा जुलाई में आयोजित जाएगी। परीक्षा के लिए सामान्य शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि 20 मई से 10 जून तक निर्धारित है।
यह भी पढ़ें: CG News: माशिमं फिर आयोजित करेगा बोर्ड परीक्षा, 30 जून तक आवेदन जमा करने का मौका

वहीं, विलंब शुल्क के साथ 11 से 20 जून तक फार्म जमा कर सकते हैं। फिर विशेष विलंब शुल्क के साथ 21 से 30 जून तक द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका रहेगा। द्वितीय परीक्षा के लिए प्रथम मुख्य परीक्षा में पंजीकृत सभी छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। निर्धारित तिथि तक नियमित परीक्षार्थी अपने विद्यालय से और अवसर परीक्षार्थी समन्वय संस्थाओं के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
सभी को मिलेगा मौका

द्वितीय मुय परीक्षा में मुय परीक्षा के परिणाम से सभी असंतुष्ट उत्तीर्ण, अनुत्तीर्ण और पूरक वाले परीक्षार्थी हिस्सा ले सकते हैं। यह परीक्षा भी पूरी तरह से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तरह से आयोजित की जाएगी। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थी एक, दो विषय अथवा सभी विषयों की परीक्षा में दोबारा बैठ सकेगा। प्रैक्टिकल परीक्षा भी दोबारा आयोजित की जाएगी। परिणाम भी द्वितीय मुय परीक्षा में बैठने वालों लिए दोबारा जारी किया जाएगा।
10वीं में 10966 थई श्रेणी से उत्तीर्ण, 57079 फेल

द्वितीय मुख्य परीक्षा ऐसे छात्रों के लिए अच्छा मौका है, जो बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आने से असतुंष्ट हैं। 7 मई को माशिमं ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया था, जिसमें 10वीं में 10966 छात्र-छात्राएं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे। 57079 छात्र-छात्राएं फेल हो गईं थी। वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में 5516 छात्र-छात्राएं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई थीं और 20013 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण रहीं। अब ऐसे छात्र-छात्राओं को अपना परिणाम सुधारने के लिए दूसरा मौका मिलेगा।
डीपी एड परीक्षा का परिणाम घोषित: माशिमं की ओर से गुरुवार को डीपीएड 2025 प्रथम और द्वितीय वर्ष के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। डीपीएड की प्रथम वर्ष की परीक्षा में 54 व द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 48 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षार्थी माशिमं की वेबसाइट 222. ष्द्दड्ढह्यद्ग. ठ्ठद्बष्. द्बठ्ठ में जाकर परिणाम देख सकते हैं।
निर्धारित आवेदन शुल्क

View Post

एक विषय 280 रुपए

दो विषय 340 रुपए

तीन से ज्यादा विषय 640 रुपए

विलंब शुल्क 770 रुपए

विशेष विलंब शुल्क 1540 रुपए
प्रैक्टिकल शुल्क 100 रुपए

Hindi News / Raipur / CG Board Exam: एक बार फिर होगी बोर्ड परीक्षा, इस तारीख को है आवेदन करने का आखिरी दिन

ट्रेंडिंग वीडियो