scriptCG News: जल्द लगवा ले हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट, सुबह से लग रहा शिविर | Get high security registration plate installed soon, camp is being organized | Patrika News
बेमेतरा

CG News: जल्द लगवा ले हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट, सुबह से लग रहा शिविर

CG News: पंजीयन के साथ ही हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाई जाती है, वहीं छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने 1 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत सभी वाहनों में भी लगाना आवश्यक कर दिया है।

बेमेतराMay 09, 2025 / 03:01 pm

Love Sonkar

CG News: जल्द लगवा ले हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट, सुबह से लग रहा शिविर
CG News: मोटर यान अधिनियम, 1988 के तहत सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। जहां नवीन वाहनों में पंजीयन के साथ ही हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाई जाती है, वहीं छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने 1 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत सभी वाहनों में भी लगाना आवश्यक कर दिया है।
यह भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए 10 मई से लगाएंगे कैंप, इन दस्तावेजों का रहना आवश्यक…

इसी क्रम में 09 मई को संयुक्त कलेक्टोरेट भवन, जिला बेमेतरा में सुबह 11 बजे से विशेष शिविर का आयोजन परिवहन विभाग, जिला बेमेतरा द्वारा किया जा रहा है। यह अभियान वाहन स्वामियों की सुविधा एवं नियमों के पालन के लिए संचालित किया जा रहा है।

Hindi News / Bemetara / CG News: जल्द लगवा ले हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट, सुबह से लग रहा शिविर

ट्रेंडिंग वीडियो