इन क्षेत्रों में बारिश के आसार
रायपुर, बलौदा बाजार, न्यायधानी बिलासपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव सहित अन्य क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ में तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं बुधवार सुबह जारी किए गए अलर्ट के अनुसार सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और वर्षा के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई थी। आने वाले सप्ताह में प्रदेश के तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
समय से पहले आ सकता है मानसून
इस बार समय से पहले मानसून पहुंचने के संकेत मिल रहे हैं। इस बीच नौतपा शुरू होने से पहले ही प्रदेश में आंधी तूफान और बारिश के हालत बने हुए हैं। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार को बंगाल की खाड़ी से निकलकर तेजी से दक्षिणी भागों की ओर बढ़ेगा।
आपको बता दें कि, सामान्यतः 1 जून को
मॉनसून केरल पहुंचता है। यानि मॉनसून के केरल पहुंचने की सामान्य तिथि 1 जून के आसपास मानी जाती है। केरल में मॉनसून आने के साथ भारत में 4 महीने (जून से सितंबर) की वर्षा ऋतू की शुरुवात हो जाती है। पिछले साल मॉनसून को लेकर मौसम विभाग का अनुमान सही निकला था। साल 2024 में मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 30 मई को मॉनसून ने केरल में दस्तक दी थी। हालांकि 2023 में मौसम विभाग का अनुमान सही नहीं रहा था।
साइक्लोन के कारण बारिश
अरब सागर में स्थित साइक्लोन के कारण निन स्तर पर हल्की नमी भी आ रही है। इसके कारण जिला सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश हुई है। दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई, लेकिन तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।