हनुमान मंदिर गुढ़ियारी से कल निकलेगी यात्रा
हनुमान मंदिर गुढ़ियारी से 3 अगस्त को
महादेवघाट के लिए कांवड़ यात्रा निकलेगी। जिसमें आकर्षक झांकियां, बाजे-गाजे के साथ हजारों लोगों का जत्था साथ चलेगा और भोलेबाबा का अभिषेक पूजन किया जाएगा। विधायक ने कहा, इस गैर राजनैतिक कार्यक्रम में पूरे रायपुर शहर के समस्त सनातनी बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। कांवड़ यात्रा में अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों के विधायक एवं अन्य सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं सहित अन्य दलों के नेताओं , सामाजिक संस्थाओं और सनातन धर्म के प्रमुख साधु संतों महात्माओं की उपस्थिति रहेगी।
ये होगा रूट
शुभारंभ सुबह 9.30 बजे गुढ़यारी स्थित हनुमान मंदिर से होगा, जो गुढ़यारी से होते हुए पड़ाव, शुक्रवारी बाजार, खाल बाड़ा , रामनगर से ओवरब्रिज तेलघानी नाका से अग्रसेन चौक मार्ग होते हुए आमापारा, लाखेनगर, अश्वनी नगर मुख्य मार्ग से बाबा हटकेश्वर नाथ मंदिर पहुंच कर जल अर्पण करेंगे। पुष्पवर्षा , आतिशबाजी और लगभग 101 स्थानों पर करने की तैयारी है।