प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश हुई है। केवल तीन जिले बेमेतरा, कोंडागांव व सरगुजा जिले में सामान्य से कम पानी गिरा है। बाकी 30 जिलों में सामान्य या काफी ज्यादा पानी बरस चुका है। अभी अगस्त के 29 दिन बाकी है। इसमें भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं।
प्रदेश में अब तक कोटा से आधी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। यही स्थिति रायपुर व अन्य कई जिलों की है। बलरामपुर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। वहां 477.5 मिमी पानी गिरना था, लेकिन 954 मिमी गिर चुका है। यानी सामान्य से दोगुनी बारिश हो चुकी है। बीती रात राजधानी में 8.3 मिमी पानी गिरा। दिन में धूप रहने के कारण हल्की उमस थी।
Weather Update: इस बार भी ज्यादा बारिश
प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है। पिछले साल 1223 मिमी पानी गिरा था, जो एक रेकॉर्ड था। इस बार भी इतनी ही बारिश होने के आसार है। दरअसल 1 जून से 30 सितंबर तक होने वाली बारिश मानूसनी होती है। इसलिए बारिश के आंकड़े पिछले जैसे होने की संभावना बनी हुई है। वैसे प्रदेश में 1150 मिमी बारिश सामान्य मानी जाती है।
Weather Update: 24 घंटे में यहां बारिश
ओडगी-7, करतला, मनेेंद्रगढ़, कोटाडोल, भैयाथान, सोनहत, दर्री व कापू में 3-3 सेमी, कोरबा, जनकपुर, भरतपुर, छाल, धरमजयगढ़, धनोरा, राजपुर, कटघोरा व फरसगांव में 2-2 सेमी।