scriptWeather Update: मौसम ने ली करवट, छत्तीसगढ़ के इस हिस्से में अगले 5 दिन तक होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट | There will be rain in North Chhattisgarh for the next 5 days | Patrika News
रायपुर

Weather Update: मौसम ने ली करवट, छत्तीसगढ़ के इस हिस्से में अगले 5 दिन तक होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम कमजोर पड़ गया है। इसलिए अगले 5 दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होगी। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

रायपुरAug 03, 2025 / 07:53 am

Khyati Parihar

Rain Alert (फोटो सोर्सः सोशल मीडिया।)

Rain Alert (फोटो सोर्सः सोशल मीडिया।)

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम कमजोर पड़ गया है। इसलिए अगले 5 दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होगी। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। अगले 24 घंटे में मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर वज्रपात होने की चेतावनी भी जारी की है। वर्षा की गतिविधियां कम होने के कारण प्रदेश में अब सामान्य से 6 फीसदी ज्यादा पानी गिरा है। अब तक 633 मिमी पानी बरस चुका है। वहीं रायपुर जिले में 577.9 मिमी वर्षा हुई है। यह सामान्य से 12 फीसदी ज्यादा है।
प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश हुई है। केवल तीन जिले बेमेतरा, कोंडागांव व सरगुजा जिले में सामान्य से कम पानी गिरा है। बाकी 30 जिलों में सामान्य या काफी ज्यादा पानी बरस चुका है। अभी अगस्त के 29 दिन बाकी है। इसमें भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं।
प्रदेश में अब तक कोटा से आधी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। यही स्थिति रायपुर व अन्य कई जिलों की है। बलरामपुर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। वहां 477.5 मिमी पानी गिरना था, लेकिन 954 मिमी गिर चुका है। यानी सामान्य से दोगुनी बारिश हो चुकी है। बीती रात राजधानी में 8.3 मिमी पानी गिरा। दिन में धूप रहने के कारण हल्की उमस थी।

Weather Update: इस बार भी ज्यादा बारिश

प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है। पिछले साल 1223 मिमी पानी गिरा था, जो एक रेकॉर्ड था। इस बार भी इतनी ही बारिश होने के आसार है। दरअसल 1 जून से 30 सितंबर तक होने वाली बारिश मानूसनी होती है। इसलिए बारिश के आंकड़े पिछले जैसे होने की संभावना बनी हुई है। वैसे प्रदेश में 1150 मिमी बारिश सामान्य मानी जाती है।

Weather Update: 24 घंटे में यहां बारिश

ओडगी-7, करतला, मनेेंद्रगढ़, कोटाडोल, भैयाथान, सोनहत, दर्री व कापू में 3-3 सेमी, कोरबा, जनकपुर, भरतपुर, छाल, धरमजयगढ़, धनोरा, राजपुर, कटघोरा व फरसगांव में 2-2 सेमी।

Hindi News / Raipur / Weather Update: मौसम ने ली करवट, छत्तीसगढ़ के इस हिस्से में अगले 5 दिन तक होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो