scriptGas Cylindar Issue: डिपो से बिना जांच के सीधे घरों में भेज रहे सिलेंडर, खर्च बचाने के चक्कर में लोगों की जान से खिलवाड़ | Cylinders are being sent directly from the depot to homes without inspection | Patrika News
रायपुर

Gas Cylindar Issue: डिपो से बिना जांच के सीधे घरों में भेज रहे सिलेंडर, खर्च बचाने के चक्कर में लोगों की जान से खिलवाड़

Gas Cylindar Issue: गैस एजेंसी द्वारा सप्लाई हुए सिलेंडर से गैस लीक होना, सिलेंडर में गैस कम होने जैसी कई शिकायतें कंपनी को मिल चुकी है। बताया जाता है कि इसकी बड़ी वजह गैस एजेंसी वालों का सीधे सप्लाई करना है।

रायपुरMay 23, 2025 / 10:54 am

Love Sonkar

Gas Cylindar Issue: डिपो से बिना जांच के सीधे घरों में भेज रहे सिलेंडर, खर्च बचाने के चक्कर में लोगों की जान से खिलवाड़

गैस एजेंसी वाले डिपो से सिलेंडर लाकर ग्राहकों को दे रहे हैं। (Photo- Patrika)

Gas Cylindar Issue: गैस एजेंसी वाले अपना खर्च बचाने के चक्कर में लोगों की जान से खिलवाड़ कर रह हैं। डिपो से सिलेंडर लेकर सीधे ग्राहकों को सप्लाई कर रहे हैं। गैस सिलेंडरों की जांच नहीं करते हैं। नियमानुसार डिपो से निकले गैस सिलेंडरों को गैस एजेंसी वालों को पहले अपने गोदाम में रखना है, इसके बाद ऑर्डर पर संबंधित ग्राहकों को आपूर्ति करना है। इसके विपरीत कई गैस एजेंसी वाले डिपो से सिलेंडर लाकर ग्राहकों को दे रहे हैं। इससे गैस सिलेंडर में वजन कम, गैस लीक, खराब सिलेंडर जैसी समस्याएं आ रही हैं। साथ ही खतरा भी बढ़ गया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: खाना बनाते समय हुआ सिलेंडर ब्लास्ट! रायपुर में UP के 2 मजदूर जिंदा जले, एक ने बचाई अपनी जान…

कई बार हो चुकी है शिकायत

गैस एजेंसी द्वारा सप्लाई हुए सिलेंडर से गैस लीक होना, सिलेंडर में गैस कम होने जैसी कई शिकायतें कंपनी को मिल चुकी है। बताया जाता है कि इसकी बड़ी वजह गैस एजेंसी वालों का सीधे सप्लाई करना है। अगर गैस सिलेंडर को अपने गोदाम में रखने के बाद सप्लाई करेंगे, तो खराबी की जानकारी उन को मिल जाती है। इसे सुधार सकते हैं, लेकिन डिपो से सीधे घरों तक भेजना काफी जोखिमभरा है।
150 ट्रकें वितरण में

गैस सिलेंडरों को अपने ऑफिस, गोदाम से ही सप्लाई करना है। डिपो से लाकर सीधे ग्राहकों को वितरण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

-भूपेंद्र मिश्रा, कंट्रोलर, खाद्य विभाग, रायपुर
गोदाम छोड़ रोड पर ही वितरण करते हैं सिलेंडर

कई गैस एजेंसियां अपना गोदाम छोड़ सड़क पर ही गैस सिलेंडर का वितरण कर रही हैं। इस दौरान कोई घटना हो जाए, तो आसपास के लोगों को भारी नुकसान होगा। साथ उस समय सुरक्षा का कोई इंतजाम भी नहीं रहता है। गैस कंपनियां भी ऐसी एजेंसियों के खिलाफ किसी तरह का एक्शन नहीं लेती है। इसके चलते गैस एजेंसियां मनमानी कर रही हैं।
अधिकांश गैस एजेंसियों का गोदाम और ऑफिस शहर भीतर है, जबकि आबादी काफी फैल गई है। शहर का दायरा भी बढ़ गया है। इस कारण अधिकांश गैस एजेंसियां डिपो से गैस सिलेंडर लाने के बाद अपने गोदाम में नहीं जाती हैं, बल्कि किसी सार्वजनिक स्थान या रोड किनारे ट्रक खड़े कर देते हैं और ग्राहकों को वहीं बुलाकर वितरण करने लगते हैं। इससे उनका अपने गोदाम आने-जाने के वाहनों के खर्च की बचत हो जाती है।

Hindi News / Raipur / Gas Cylindar Issue: डिपो से बिना जांच के सीधे घरों में भेज रहे सिलेंडर, खर्च बचाने के चक्कर में लोगों की जान से खिलवाड़

ट्रेंडिंग वीडियो