CG Electricity Bill: दरों में वृद्धि से भड़की कांग्रेस
आज बिजली बिल में हुई मूल्य वृद्धि आम जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने वाली है। उन्होंने सरकार से पूछा है कि आज किसी भी बिजली उत्पादन वस्तु की दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई है, फिर
बिजली दर में बढ़ोतरी क्यों की गई? उन्होंने कहा कि बिजली दरों में वृद्धि का मूल कारण प्रदेश सरकार पर राज्य पावर कंपनी का बिजली बिल बकाया दस हजार करोड़ से अधिक हो गया है। इसका परिणाम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार पूरे समय
बिजली नहीं दे पा रही है। ऊपर से सरकार ने बिजली के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है। यह जनता पर अत्याचार है। अभी तक सरकार ने डेढ़ साल में 19.31 प्रतिशत बिजली के दाम बढ़ा दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली बिल में अनाप-शनाप बढ़ा गया है। कांग्रेस इसका विरोध करती है।
अपना फैसला वापस लें सरकार
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि घरेलू
उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 20 पैसे की बिजली दर वृद्धि का निर्णय बेहद निंदनीय है। यह फैसला प्रदेश की आम जनता, विशेषकर गरीब, मध्यमवर्गीय परिवारों और किसानों की जेब पर सीधी चोट है। उन्होंने मांग की है कि सरकार अपना फैसला वापस लें। साथ ही सरकार ऊर्जा नीति में पारदर्शिता लाए और उपभोक्ताओं के हितों को प्राथमिकता दें।