scriptCG Weather Alert: अगले 2 दिनों तक कहर बरपा सकता है मौसम, 22 जिलों में भयंकर आंधी-तूफान की चेतावनी | CG Weather Alert: Storm warning issued in 22 districts for next 2 days | Patrika News
रायपुर

CG Weather Alert: अगले 2 दिनों तक कहर बरपा सकता है मौसम, 22 जिलों में भयंकर आंधी-तूफान की चेतावनी

CG Weather Alert: प्रदेश में एक साथ सक्रिय दो सिस्टम की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं अब अगले 2 दिनों के लिए 22 जिलों में भयंकर आंधी-तूफान की चेतावनी जारी हुई है…

रायपुरMay 05, 2025 / 01:06 pm

चंदू निर्मलकर

Latest Weather news today
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदले मौसम के मिजाज के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं आज और कल ​मौसम फिर से अपना भयंकर रूप दिखा सकता है। इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। प्रदेश के 22 जिलों में आंधी-तूफान, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। बारिश के हालात अगले दो दिनों तक बने रहेंगे।

Aaj ka Mausam: बादलों की आवाजाही से हल्की धूप

मौसम में हर दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को धूप छांव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी का अहसास काम हो रहा है। हालांकि उमस बढ़ गई है। वहीं आज भी प्रदेश में आंधी तूफान के साथ बारिश के हालत बने हुए है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों के येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद ही तापमान में वृध्दि होने के आसार है।
CG Weather Alert
यह भी पढ़ें

Weather in Chhattisgarh : मौसम में दिखा बदलाव! फिर होगी तपने वाली गर्मी, लू चलने की बढ़ी संभावना…

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मध्य उत्तर प्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर फैला हुआ है। साथ ही अन्य चक्रवाती परिसंचरण भी एक्टिव है, जिसके प्रभाव से नमी बनी हुई है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, हल्की बारिश और वज्रपात होने की भी संभावना है। इसके अलावा प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर प्रारंभ होने की संभावना है।
Rain Alert in CG

CG Weather Alert: जिलों में मौसम का हाल

एक साथ दो सिस्टम सक्रिय होने से जांजगीर चांपा में जिले में पिछले सप्ताह भर से मौसम बदला हुआ है। शुक्रवार को भी सुबह तेज बारिश हुई। इसके बाद दोपहर में धूप का नजारा रहा। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को भी मौसम कुछ ऐसा ही रहा। सुबह 10 बजे से लोग गर्मी से परेशान रहे। इसके बाद दोपहर 2 बजे जिले का तापमान 41 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं आज सुबह से धूप छांव की स्थिति बनी हुई। मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है।

Hindi News / Raipur / CG Weather Alert: अगले 2 दिनों तक कहर बरपा सकता है मौसम, 22 जिलों में भयंकर आंधी-तूफान की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो