NEET UG Exam: कटऑफ में आएगी जबरदस्त गिरावट, एक्सपर्ट ने कहा- अब तक का सबसे कठिन पेपर रहा..
NEET Cutoff Mark 2025: मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी को लेकर एक्सपर्ट ने बताया कि नीट के इतिहास में यह अब तक का सबसे कठिन पेपर रहा। ऐसे में इस बार कटऑफ में गिरावट आ सकती है…
ताबीर हुसैन. देश की सबसे बड़ी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी 2025 (NEET Cutoff Mark 2025) रविवार को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई। एक्सपर्ट कुणाल सिंह ने बताया कि नीट के इतिहास में यह अब तक का सबसे कठिन पेपर रहा। सवालों को इस बार सीधे न पूछकर घुमा-फिराकर रखा गया, जिससे स्टूडेंट्स को दिक्कत हुई। पेपर काफी लंबा और समय लेने वाला रहा।
इस बार फिर से कोविड से पहले वाला पेपर पैटर्न लागू किया गया है, ऐसे में कटऑफ कम रहने की पूरी संभावना है। पेपर न केवल कठिन और लंबा रहा, बल्कि कई सवालों को लेकर स्टूडेंट्स के बीच असमंजस की स्थिति रही। एनसीईआरटी पर आधारित सवाल भी इस बार सीधे नहीं बल्कि घुमा-फिराकर पूछे गए। इस बार हाई स्कोर कर पाना मुश्किल रहेगा।
पहली बार नीट परीक्षा में शामिल हुईं अदिति टेंभुरकर ने इसे एक अनूठा अनुभव बताया। उन्होंने कहा, परीक्षा कक्ष में दाखिल होने से पहले कई स्तरों पर कड़ी चेकिंग हुई। पूरे समय अनुशासन का माहौल था। पेपर हल करते समय माइनस मार्किंग का डर भी था, इसलिए उन्हीं सवालों को अटेप्ट किया जिनका उत्तर पक्का पता था। अदिति ने बताया कि तीन घंटे का समय ठीक-ठाक रहा और मैंने करीब 70 सवाल हल किए। हालांकि पेपर बहुत कठिन था और घबराहट के कारण कई सवालों के जवाब पढ़ने के बाद भी याद नहीं आ रहे थे।
केमिस्ट्री के सवाल पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा थ्योरी पर आधारित और टाइम टेकिंग थे।
11वीं से 22, 12वीं से 23 सवाल सिंगल करेक्ट 35 सवाल असरशन-रीजनिंग – 1 सवाल स्टेटमेंट टाइप – 3 सवाल मैच द कॉलम – 6 सवाल इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री का एक सवाल सिलेबस से बाहर माना जा रहा है।
फिजिक्स: पेपर कठिन और ज्यादा समय लेने वाला
फिजिक्स के सवाल पिछले साल के मुकाबले ज्यादा कठिन थे। 11वीं और 12वीं दोनों क्लास से लगभग बराबर सवाल आए। मैकेनिक्स – 15 सवाल थर्मल फिजिक्स – 4 सवाल
वेव्स और एसएचएम 3 सवाल इलेक्ट्रोडायनामिक्स – 13 सवाल ऑप्टिक्स – 4 सवाल मॉडर्न फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स – 6 सवाल कुल 45 सवालों में से एक सवाल को लेकर कन्यूजन बना हुआ है।
बायोलॉजी: जूलॉजी-बॉटनी दोनों ने पकाया दिमाग
बायोलॉजी में कुल 90 सवाल आए, जिनमें से 40 सवाल 11वीं और 50 सवाल 12वीं से थे। 11वीं के मुकाबले इस बार 10% कम सवाल 12वीं से करीब 11% ज्यादा सवाल
4 से 5 सवालों को लेकर स्टूडेंट्स कन्यूजन में रहे हालांकि अधिकतर सवाल एलन की स्टडी मटेरियल और क्लासरूम नोट्स से कवर थे, लेकिन सवालों का तरीका घुमा-फिराकर रखा गया था।
Hindi News / Raipur / NEET UG Exam: कटऑफ में आएगी जबरदस्त गिरावट, एक्सपर्ट ने कहा- अब तक का सबसे कठिन पेपर रहा..