scriptCG Train News: ट्रेन में किन्नर की गुंडागर्दी, यात्री से की मारपीट, रेलवे में FIR दर्ज | CG Train News: Transgender's hooliganism in train | Patrika News
रायपुर

CG Train News: ट्रेन में किन्नर की गुंडागर्दी, यात्री से की मारपीट, रेलवे में FIR दर्ज

CG Train News: रायपुर में चलती ट्रेनों में यात्रियों से जबरन वसूली करने वाले किन्नरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। यात्रियों ने घटना का वीडियो बनाकर इसकी शिकायत रेलवे से की।

रायपुरJul 30, 2025 / 12:16 pm

Shradha Jaiswal

CG Train News: ट्रेन में किन्नर की गुंडागर्दी(photo=-patrika)

CG Train News: ट्रेन में किन्नर की गुंडागर्दी(photo=-patrika)

CG Train News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में चलती ट्रेनों में यात्रियों से जबरन वसूली करने वाले किन्नरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी सिकंदराबाद-रायपुर आने वाली ट्रेन में एक यात्री के साथ किन्नर ने मारपीट कर दी। यात्रियों ने घटना का वीडियो बनाकर इसकी शिकायत रेलवे से की। इसके बाद जीआरपी पुलिस ने किन्नर को पकड़ लिया।

CG Train News: किन्नर ने ट्रेन में यात्री से की मारपीट

जानकारी के अनुसार, सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस दोपहर दो बजे के भिलाई पावर हाऊस स्टेशन से आगे बढ़ी। इस दौरान चलती ट्रेन में किन्नर निर्जला सामान्य कोच में यात्रियों से जबरन वसूली करने पहुंची। इस दौरान उसने एक यात्री से 100 रुपए की मांग की। यात्री द्वारा रुपए नहीं देने पर निर्जला किन्नर ने उससे बदसलूकी और मारपीट कर दी। इसे देखते हुए ट्रेन में सवार यात्रियों ने घटना का वीडियो भी बनाया।

Hindi News / Raipur / CG Train News: ट्रेन में किन्नर की गुंडागर्दी, यात्री से की मारपीट, रेलवे में FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो