CG Medical News: मंजूरी के बाद भी नर्स की नहीं हुई भर्ती
हैल्थ डायरेक्टर ने पिछले साल जनवरी में नियमित व सीधी भर्ती का प्रस्ताव शासन के पास भेजा था। लगभग 7 महीने बाद अगस्त में इसे मंजूरी मिली थी। भर्ती होने से अस्पताल में नर्सों व विभिन्न टेक्नीशियनों की कमी दूर होगी। मरीजों के इलाज व देखभाल में भी सुविधा होगी। दूसरी ओर आंबेडकर
अस्पताल में 700 बेड के नए इंटीग्रेटेड मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में 520 से ज्यादा नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की जरूरत पड़ेगी। 15 से ज्यादा डॉक्टर भी शामिल होंगे। इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर व जूनियर रेसीडेंट शामिल हैं। प्रबंधन ने विभिन्न विभागों से पदों की जानकारी मंगाई है। पूरी जानकारी आते ही डीएमई कार्यालय को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा ताकि पदों की मंजूरी मिल जाए और भर्ती की प्रक्त्रिस्या शुरू की जा सके।
पदों को भरने के लिए रोस्टर ही तय नहीं
नर्सिंग व
पैरामेडिकल स्टाफ के 6300 से ज्यादा पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए रोस्टर ही तय नहीं किया जा सका है। इस कारण विभाग की ओर से शासन को प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। हालांकि ढाई साल पहले शासन ने इन पदों को व्यापमं से भरने के लिए मंजूरी दी थी। इसके बाद भी इसमें देरी की जा रही है।
इसमें नर्स के अलावा विभिन्न टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय, कंप्यूटर ऑपरेटर व दूसरे पद शामिल हैं। ये भर्ती सभी 10 मेडिकल कॉलेज व इससे संबद्ध अस्पतालों में की जाएगी। अंबिकापुर कॉलेज ने अपने स्तर पर पदों को भरने की बात कही थी। वहीं कांकेर कॉलेज में मामला हाईकोर्ट में चल रहा था।
नहीं की नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती
आंबेडकर में नई बिल्डिंग के लिए सितंबर 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आधारशिला रखी थी। बिल्डिंग सीजीएमएससी बनाएगी। इसके लिए ई टेंडर हो चुका है, लेकिन यह फाइनल नहीं हुआ है। अस्पताल में सबसे पहले ऑब्स एंड गायनी व पीडियाट्रिक विभाग शुरू किया जाएगा। इसके बाद साइकेट्री या ईएनटी विभाग भी शिफ्ट किया जा सकता है। इन विभागों को बड़ी संख्या में स्टाफ की जरूरत पड़ेगी। पैरामेडिकल स्टाफ में वार्ड ब्वाय से लेकर विभिन्न टेक्नीशियन, स्ट्रेचर ब्वाय के अलावा प्यून, कंप्यूटर ऑपरेटर की भी भर्ती की जाएगी।
अस्पताल में अभी 500 के आसपास नर्स सेवाएं दे रही हैं, जो 1252 बेड की तुलना में काफी कम है। नियमित व संविदा भर्ती नहीं होने से दैनिक भुगतान पर नर्स रखी गई हैं। इसकी संख्या 150 से 200 है। इसके अलावा संविदा में सेवाएं ली जा रही हैं। आने वाले दिनों में नर्सों व पैरामेडिकल स्टाफ की नियमित भर्ती होगी।